Breaking News

राँची:रास्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा पहाड़ी मंदिर से कुम्हार टोली मुख्य सड़क पर लगे जल -जमाव एवं गन्दगी को साफ़ किया गया..

 

fb_img_1478276121280

राँची:पहाडी मंदिर और कुम्हार टोली मुख्य सडक पर करीब दो-तीन वर्षों से कचरा का अंबार और घुटना भर जल जमाव लगा हुआ था। जल जमाव के कारन लोगों को काफी परेसानी का सामना करना पडता था। घुटने भर पानी जमा होने कि वजह बहुत बार घटना भी हो चुका है  और हमेशा खतरा का विषय बना हुआ था । जिसका आज दिनांक 04/11/2016को राष्ट्रिय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव जी और उनके सदस्यों और साथ ही मुहल्ले के लोगों  द्वारा पूर्ण रुप से साफ सफाई किया गया । और उनका कहना था की न तो नगर विकास मंत्री और ना ही नगर निगम और ना ही कोई प्रसासनीक अधिकारी को चिन्ता थी। यहाँ तक कि नगर विकास मंत्री जी ने अपना राजनीतिक कार्य यहीं से शुरू किया था लेकिन उनको जरा भी ध्यान नहीं गया । आखिरकार अंत में राष्ट्रिय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव जी और उनके सदस्यों और मुहल्ले के लोगों ने मिलकर कचरा और पानी से भरा पड़ा मुख्य सड़क का सफाई किया।जिससे लोगों को आने जाने में अब सहुलियत होने लगी ।इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रिय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव जी और सदस्य एवं मुहल्ले के  सरोज ठाकुर, विशु कुमार, रवि यादव, राजेश श्रीवास्तव, विशु ठाकुर, बाबु कुमार,संजु कुमार, एवं दर्जनो लोग शामील थे। ये जानकारी रास्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव के द्वारा दी गयी।।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos