राजस्थान : कांकरोली थाने में राखी सावंत के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली अश्लील ड्रेस पहनने के आरोप में एफआईआर दर्ज़ की गई है। जिससे राखी सावंत एक बार फिर मुश्किलों में फंसती नज़र आ रही हैं।
मामला अगस्त का है जब राखी सावंत अमेरीका के एक टूर पर गईं थी और वहां उन्होंने सार्वजानिक रूप से एक काली रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहनी जिस पर प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगी हुई थीं। उदयपुर के एक वकील प्रजीत तिवारी ने कांकरोली पुलिस थाने में इस सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि सोशल मीडिया पर राखी की पीएम वाली ड्रेस की तस्वीरें देख कर पुलिस ने केस दर्ज़ किया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
राखी सावंत किसी कॉन्ट्रोवर्सी में फंसी हो ये नई बात नहीं है। पीएम की तस्वीर वाली ड्रेस पहनने के बाद तब ये कहा था कि वो अपने प्रधानमंत्री से बेहद प्यार करती हैं और उनकी मंजूरी के बाद ही ये ड्रेस पहनी थी।