Breaking News

राँची:रास्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा पहाड़ी मंदिर से कुम्हार टोली मुख्य सड़क पर लगे जल -जमाव एवं गन्दगी को साफ़ किया गया..

 

fb_img_1478276121280

राँची:पहाडी मंदिर और कुम्हार टोली मुख्य सडक पर करीब दो-तीन वर्षों से कचरा का अंबार और घुटना भर जल जमाव लगा हुआ था। जल जमाव के कारन लोगों को काफी परेसानी का सामना करना पडता था। घुटने भर पानी जमा होने कि वजह बहुत बार घटना भी हो चुका है  और हमेशा खतरा का विषय बना हुआ था । जिसका आज दिनांक 04/11/2016को राष्ट्रिय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव जी और उनके सदस्यों और साथ ही मुहल्ले के लोगों  द्वारा पूर्ण रुप से साफ सफाई किया गया । और उनका कहना था की न तो नगर विकास मंत्री और ना ही नगर निगम और ना ही कोई प्रसासनीक अधिकारी को चिन्ता थी। यहाँ तक कि नगर विकास मंत्री जी ने अपना राजनीतिक कार्य यहीं से शुरू किया था लेकिन उनको जरा भी ध्यान नहीं गया । आखिरकार अंत में राष्ट्रिय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव जी और उनके सदस्यों और मुहल्ले के लोगों ने मिलकर कचरा और पानी से भरा पड़ा मुख्य सड़क का सफाई किया।जिससे लोगों को आने जाने में अब सहुलियत होने लगी ।इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रिय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव जी और सदस्य एवं मुहल्ले के  सरोज ठाकुर, विशु कुमार, रवि यादव, राजेश श्रीवास्तव, विशु ठाकुर, बाबु कुमार,संजु कुमार, एवं दर्जनो लोग शामील थे। ये जानकारी रास्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव के द्वारा दी गयी।।

Check Also

टेबल टेनिस प्रतियोगिता का डाइट के इंडोर खेल प्रांगण में भव्य आयोजन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। प्रथम जिला स्तरीय अंतर विद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता …

दरभंगा में फर्जी ADM बन धौंस जमाने के मामले में 04 गिरफ्तार

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या करीब 07 बजे …

पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य

  दरभंगा। जिले में एम्स के शिलान्यास में जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक …

Trending Videos