यु0पी0 (ब्यूरो):हिन्दु युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक परमपूज्य गाेरक्षपीठाधीश्वर महन्त याेगी आदित्यनाथ जी महाराज के लिए दिनांक 27 जुलाई को पुन: आपत्तिजनक टिप्पणी करके करोड़ो हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुचाने एवं दंगा भड़काने की साजिश रचने वाले पीस पार्टी के अध्यक्ष मो. अयूब पर मुकदमा दर्ज करने के लिए हिन्दु युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में बड़हलगंज थाने का घेराव किया। बड़हलगंज थाना में हिन्दु युवा वाहिनी गोरखपुर के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ध्वज सिंह के
तहरीर पर अपराध संख्या 338/16 पर डा. अयूब पर आई. पी. सी. की धारा – 153A, 295A, 298, 504 व 511 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत हुआ। ज्ञात हो कि इसी व्यक्ति पर दिनांक 25 जुलाई को एक जन सभा में आपत्तिजनक, मानहानिक, अपराधिक, दंगा भड़काने के लिए भड़काऊ भाषण देने पर दिनांक 26 जुलाई को गोरखपुर के कैन्ट थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया था किन्तु राजनैतिक दबाव में उस समय धारा 153A नहीं लगायी गयी थी। हिन्दु युवा वाहिनी मो. अयूब की गिरफ्तारी एवं रासुका लगाने की माँग करती है और इसके लिए हिन्दु युवा वाहिनी के सभी जनपद ईकाइयाँ दिनांक 1अगस्त को अपने जनपद में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौपेंगी।