लखनऊ (सूरज अवस्थी) : मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र के कस्बा अमेठी हजरत बंदगी मियां रहमत उल्लाह अलैह के 460वे उर्स के शुभ अवसर पर मोहनलालगंज के लोकप्रिय विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने उर्स मेले का शुभारंभ किया एवं बाबा की माजर चादर चढ़ाई प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मेला चार दिवसीय होता है मेले में आए हुए सभी जायरीन होगा मेला कमेटी पूरा बंदोबस्त करती है मेले में बड़े ही धूमधाम से लोग आते हैं और अपनी दुआएं पूरी करने के लिए मन्नत मांगते हैं और हजरत बंदगी मियां सब की दुआएं पूरी भी करते हैं इसलिए यह मेला चार दिवसीय के लिए किया गया है
क्योंकि आए हुए सभी जायरीनो का इस्तकबाल मेला कमेटी कर सके लोगों ने बताया कि इस मजार पर मेले के साथ साथ हर बृहस्पतिवार को काफी भीड़ होते हैं लोग काफी दूर-दूर से हजरत बंदगी मियां की मजार पर आते हैं और चादर व सीरीनी चढ़ाते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं लोगों का अकीदा है कि हजरत बंदगी मियां की मजार पर सभी की मुरादे पूरी होती है तभी तो 460 वर्षों से लगातार मेले का आयोजन हो रहा है इस बार मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक अमरीश सिंह पुष्कर द्वारा किया गया
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
और इस मौके पर विधायक ने हजरत बंदगी मियां की मजार पर चादर चढ़ाई और क्षेत्र के अमन शांति के लिए दुआएं मांगी क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि इस मजार पर हिंदू मुस्लिम सभी लोग आते हैं और सभी की मानता है पूरी होती हैं इस मौके पर उस्मान खान, अक्षय खान,करी मोहम्मद,इरशाद, मौलाना मोहम्मद अरशद,डॉक्टर शकील उस्मान,फिरोज आलम, आबिद अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)