Breaking News

दोहरी जीत बंपर दीवाली :: दोनों जदयू प्रत्याशी की शानदार जीत ने बिहार उपचुनाव में राजद का किया विसर्जन – राजेश्वर राणा

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की स्पेशल रिपोर्ट : बिहार उपचुनाव का परिणाम घोषित होने के साथ ही एनडीए के दोनों जदयू प्रत्याशियों की शानदार जीत ने 2-0 से बिहार उपचुनाव में राजद का विसर्जन कर दिया। बिहार में जदयू की दोहरी जीत पर एनडीए समर्थकों ने आज से ही बंपर दीवाली मनानी शुरू कर दी है।

बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों विधानसभा सीटों पर जदयू ने कब्जा बरकरार रखा है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा से एनडीए के जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल की तो तारापुर में जदयू अपने परंपरागत सीट को बचाने में लगातार चौथी बार कामयाब रही। तारापुर से एनडीए के जदयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने राजद प्रत्याशी अरूण कुमार को हराकर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी ने 12 हजार 698 मतों से जीत हासिल कर राजद के गणेश भारती को करारी मात दी है।

बिहार प्रदेश युवा जनता दल यू० के निवर्तमान संगठन सचिव राजेश्वर राणा ने दोहरी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि “यह नीतीश कुमार के विकास कार्यों के कारण बिहार के जनता की जीत है.” इस दोहरी जीत ने यह साबित कर दिया कि नीतीश कुमार विकास पुरूष हैं और उनके विसर्जन करने की सोचने वालों को जनता विसर्जित कर देती है। उपचुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि बिहार की जनता ने उपचुनाव में राजद का विसर्जन कर दिया है।

दरभंगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिथिला पेंटिंग करते राजेश्वर राणा

राजेश्वर राणा ने आगे कहा कि कुशेश्वरस्थान की जनता ने अमन भूषण हजारी को भारी जीत देकर राजद का गणेश विसर्जन कर दिया है। विकास पुरूष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बढ़ते बिहार एवं विकास के साथ आधुनिक बिहार की उम्मीद, आम लोगों की उम्मीद है, यह जीत विकास पथ पर अग्रसर बिहार के जनता की जीत है।

उपचुनाव में राजद का विसर्जन कर जदयू की दोहरी जीत का जश्न मनाने वालोें में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,अंशु राज ,विशाल कुमार ,सुधांशु सिंह ,रोहित ,अमन झा ,विजय कुमार आनंद कुमार ,राहुल कुमार एवं अन्य युवा साथी उपस्थित थे।

Check Also

Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …

अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply

दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …

दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश …

Trending Videos