लखनऊ ( सूरज अवस्थी ) : निगोहा क्षेत्र के कांटा करौंदी गांव में नालियां होने के बावजूद भी सड़कों पर भरा रहता है इसका मुख्य कारण है ना तो नालियों की कभी सफाई होती है ना तो सफाई कर्मी आता है जिसके कारण पानी सड़कों पर भरा रहता है पानी होने से सड़के झील में तब्दील हो जाती है जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है लोग घरों से निकलते भी हैं तो भय बना रहता है कहीं गिर कर चोटिल ना हो जाए सड़कों पर पानी भरा होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बच्चे इसी पानी से होकर गुजरते हैं

इसके बावजूद भी प्रधान व सेक्रेटरी को यह समस्या नजर नहीं आती हैं जब इस संबंध में ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो सका जिसके बाद सुशील यादव जिला महासचिव राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने प्रधान से संपर्क करना चाहता प्रधान से संपर्क नहीं हो सका
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
जिसके बाद सुशील यादव जिला महासचिव राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने सिगरेट्री गौड को फोन करके अवगत कराया सिगरेट्री ने कहा कि हम जल्द आ कर देख लेंगे दो दिन बाद मौके पर पहुंचे सिगरेट्री गौड ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और कहां की जल्द ही नाली की सफाई करा कर पानी की निकासी करा दी जाएगी अब देखना यह है कि कितनी जल्दी नाली की सफाई करा कर रोड पर भरा पानी खाली करा दिया जाएगा जिससे ग्रामीणों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और स्कूली बच्चे सही सलामत स्कूल पहुंचे सके
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)