Breaking News

बिहार :: एक्सप्रेस ट्रेन में ढाई घंटे तक डकैतों का तांडव, कई यात्रियों को गोली मारने के साथ 30 लाख की डकैती

डेस्क : नई दिल्ली से चलकर भागलपुर आ रही साप्ताहिक एक्सप्रेस में बुधवार की रात तीन दर्जन से ज्यादा सशस्त्र डकैतों ने धनौरी-उरैन के बीच पवई हॉल्ट-दैताबांध के पास यात्रियों से लूटपाट की. डकैतों ने महिलाओं के जेवर उतरवा लिए. दर्जनों मोबाइल, नकद सहित करीब 30 लाख की लूट की. 

इस दौरान विरोध करने पर डकैतों ने करीब छह से ज्यादा यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं, दो यात्रियों को गोली भी मारी. पीड़ित में ज्यादातर यात्री, जमालपुर, मुंगेर, सुल्तानंगज और भागलपुर के हैं. जमालपुर रेल थाना में यात्रियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री आयुष, मो अब्दुल और सुभाष चौरसिया ने बताया कि ट्रेन तीन घंटे लेट चल रही थी. रात 9:11 बजे किऊल स्टेशन से खुलकर धनौरी पहुंची थी कि ट्रेन वैक्यूम कर रोक दिया गया. यात्री जबतक कुछ समझते आठ से दस की संख्या में बदमाश हथियार और चाकू के साथ कोच संख्या एस-8 और एस-10 में घुस गए.

  • नकद, जेवरात, मोबाइल सहित 30 लाख से ज्यादा की डकैती, घटना के बाद की हवाई फायरिंग
  • धनौरी-कजरा के बीच पवई हॉल्ट-दैताबांध के पास सशस्त्र डकैतों ने घटना को अंजाम
  • विरोध करने पर तीन यात्रियों को रिवाल्वर की बट से मारकर सिर फोड़ा
  • 03 घंटे लेट से चल रही थी ट्रेन
  • 9:11 बजे रात में किऊल से खुली
  • 9:22 बजे धनौरी में किया गया वैक्यूम
  • 9:27 बजे पवई हॉल्ट पर ट्रेन को फिर वैक्यूम कर रोका गया
  • 2:28 घंटे तक डकैत करते रहे बोगियों में लूटपाट
  • 10:54 बजे ट्रेन घटनास्थल से पुलिस सुरक्षा में खुली
  • 11:45 बजे के करीब जमालपुर पहुंची
  • 03 स्लीपर कोच को बनाया निशाना
  • 02 एसी कोच एसी थ्री और टू में लूटपाट
  • 01 टीटीई सुनील कुमार भी घायल

थोड़ी ही देर बाद पवई हॉल्ट-दैताबांध के बीच ट्रेन को फिर से वैक्यूम कर रोक दिया गया. दोनों कोच में लूटपाट करना शुरू कर दिया. इसके बाद डकैत थ्री एसी कोच बी-2 में घुस गए और वहां भी लूटपाट की. इसी ट्रेन से भागलपुर आ रही संजू झा से सोने की चेन, कई यात्रियों से नकदी और मोबाइल लूट लिए गए.

ढाई घंटे तक होती रही डकैती, नहीं पहुंची पुलिस
साप्ताहिक एक्सप्रेस में रात 9:27 से डकैतों ने लूटपाट करना शुरू कर दिया. करीब 2:28 घंटे तक डकैत करते रहे स्लीपर से लेकर एसी बोगियों में लूटपाट करते रहे. लेकिन न रेल पुलिस पहुंची और न ही जिले की पुलिस. करीब 10:54 बजे ट्रेन पुलिस अभिरक्षा में रवाना हुई.

चीखते-चिल्लाते रहे यात्री
ट्रेन में यात्रियों के साथ डकैत करीब ढ़ाई घंटे तक लूटपाट करते रहे. यात्री चीखते-चिल्लाते रहे. फिर भी डकैतों का कलेजा नहीं पसीजा. ट्रेन के वैक्यूम ठीक करने जा रहे चालक को भी कब्जे में ले लिया. देतावांध के किलो मीटर 39700 समीप हुई घटना के बाद लोग काफी डरे सहमे रहे.

नक्सली की सूचना पर डरी पुलिस, घंटों बाद पहुंची 
दरअसल, रेल और जिले पुलिस को ट्रेन में नक्सली हमले की सूचना मिली थी. इस कारण कजरा और लोकल पुलिस भय से नहीं गई. बाद में मुख्यालय से विशेष बल जाने के बाद पुलिस पहुंची. इसके बाद ट्रेन को अपनी सुरक्षा में लेकर घटनास्थल से जमालपुर के लिए लेकर रवाना हुए. 10.38 बजे जमालपुर से जीआरपी और रेल पुलिस के जवान रवाना हुए.

यात्रियों ने शटर को किया लॉक, एसी से भागकर स्लीपर में पहुंचे 
घटना के बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में दहशत इस कदर था कि वे लोग एक कोच से दूसरे कोच में जाने वाले रास्ते पर लगे शटर को बंद कर दिया. ट्रॉली बैग में लगे ताले को फटाफट खोलकर शटर में लगाए.

इस मामले में रेल एसपी आमिर जावेद ने बताया कि साप्ताहिक एक्सप्रेस में डकैती की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को रवाना कर दिया गया है. जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Trending Videos