
लहेरियासराय : रोटरी क्लब आॅफ विद्यापति के अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब आॅफ विद्यापति ने मुफ्त चेकअप कैंप साईं हियरिंग एंड केयर काली मंदिर के सामने हॉस्पिटल रोड लहेरियासराय में लगाया गया। इस मौके पर डॉ. एम. के बोस, डॉ गौरी शंकर झा, डॉ. रौशन ठाकुर, पिनाकी शंकर, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. एस के राय, आशीष सिंह, विकास झा, राघवेष नारायण, हिमांशु शेखर, आशीष मिश्रा, प्रकाश कुमार आदि लोग मौजूद थे।