
विमलेश तिवारी (लखनऊ) :: कुर्सी थाना अंतर्गत बाराबंकी जनपद में एक समुदाय के द्वारा दलित महिलाओं पर किया गया हमला व जातिसूचक गालियां दी गई तथा गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने का मामला प्रकाश में आया है दलित परिवार दहशत में है वही एक समुदाय विशेष के लोग धमकियां दे रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन मौन है
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
बताते चलें 14 .6.2019 को समय घटना घटित हुई जब एक विशेष समुदाय के लोगों ने सैकड़ो की संख्या में एकत्र होकर एक दलित परिवार की बहू बेटियों पर अचानक हमला कर दिया जिसमें राजकुमारी 70 वर्ष महंगू 65 वर्ष संजय 40 वर्ष तथा वेवा गुड़िया व् मनीष 18 वर्ष तथा पूनम जो कि गर्भवती है पेट पर लात मारी घटना की शिकायत लेकर जब दलित महिलाएं व उनके परिवारी जन थाना कुर्सी पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट दूसरे दिन बहुत मुश्किलों पर दर्ज की गई तथा मनमानी तौर पर लिखकर परिवार पर दबाव बनाया गया जिससे दलित परिवार आहत है विशेष समुदाय के लोग घर की महिलाओं की इज्जत लूटने की धमकी दे रहे हैं व गालियां दे रहे हैं समुदाय विशेष के लोग सिराज छोटे मियां अयाज अब्दुल खालिद व् मुन्ना आदि है पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण दलित परिवार दहशत में है ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)