विमलेश तिवारी (लखनऊ) :: कुर्सी थाना अंतर्गत बाराबंकी जनपद में एक समुदाय के द्वारा दलित महिलाओं पर किया गया हमला व जातिसूचक गालियां दी गई तथा गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने का मामला प्रकाश में आया है दलित परिवार दहशत में है वही एक समुदाय विशेष के लोग धमकियां दे रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन मौन है
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
बताते चलें 14 .6.2019 को समय घटना घटित हुई जब एक विशेष समुदाय के लोगों ने सैकड़ो की संख्या में एकत्र होकर एक दलित परिवार की बहू बेटियों पर अचानक हमला कर दिया जिसमें राजकुमारी 70 वर्ष महंगू 65 वर्ष संजय 40 वर्ष तथा वेवा गुड़िया व् मनीष 18 वर्ष तथा पूनम जो कि गर्भवती है पेट पर लात मारी घटना की शिकायत लेकर जब दलित महिलाएं व उनके परिवारी जन थाना कुर्सी पहुंचे तो उनकी रिपोर्ट दूसरे दिन बहुत मुश्किलों पर दर्ज की गई तथा मनमानी तौर पर लिखकर परिवार पर दबाव बनाया गया जिससे दलित परिवार आहत है विशेष समुदाय के लोग घर की महिलाओं की इज्जत लूटने की धमकी दे रहे हैं व गालियां दे रहे हैं समुदाय विशेष के लोग सिराज छोटे मियां अयाज अब्दुल खालिद व् मुन्ना आदि है पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण दलित परिवार दहशत में है ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)