Breaking News

पल्स पोलियो जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

दरभंगा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर बेनीपुर से शनिवार को पल्स पोलियो जागरूकता को लेकर करीब पांच सौ बच्चों ने रैली निकाली. जो माधोपुर ग्राम होते हुए वापस विद्यालय पहुंची. रैली में बच्चों की ओर से पोलियो की दो बूँद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार नारा लगाया गया. इस रैली को डीआईओ डॉ एके मिश्रा, प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार प्रभाकर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

मौके पर डीआइओ ने बच्चों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित नहीं रहे इस पर नजर रखने की बात डीआईओ ने कही. डॉ मिश्रा ने बताया कि 20 से 24 जनवरी तक पुरे जिला में चिन्हित जगहों पर सात लाख छह 96 घरों में जाकर छह लाख 44 हजार 20 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

रैली के पश्चात बच्चों को पल्स पोलियो, एवं नियमित टीकाकरण पर उन्मुखीकरण किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने बिहार का मानचित्र बनाया. यूनिसेफ एसएमसी शशि कांत सिंह ने बताया कि इस विद्यालय का राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में भागीदारी काफी सराहनीय है.

प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार प्रभाकर ने कहा कि विद्यालय में साफ- सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधित जानकारी बच्चों को हमेशा उपलब्ध कराई जाती है.

मौके पर ओमकार चंद्र, पंकज कुमार, देवेश्वर चौधरी, मो. कमरे आलम, सुधा खा, नीतू झा, मो. निजामुद्दीन, श्रीमुखी कुमारी, ललित कुमार यादव, राजेश कुमार झा, गीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos