दरभंगा : 10 मार्च 2020 के बाद लगभग कुल 287 व्यक्ति विदेश से दरभंगा जिला में लौटे है और यहाँ अपने-अपने घर में ही रह रहे हैं ।
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
इसमें सबसे ज्यादा सदर अंचल में 97, सिंघवाड़ा में 23, जाले में 24, बिरौल में 24, बहादुरपुर में 23, हायाघाट में 20, मनीगाछी में 11, केवटी में 11 व्यक्ति शामिल हैं. ऐहितियात के तौर पर उक्त सभी व्यक्तियों की उनके घर जाकर चिकित्स्कों के द्वारा कल स्क्रीनिंग की जायेगी। अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखेगे तो उन्हें पूरी सुरक्षा में एंबुलेस में डी.एम.सी.एच के आइसोलेशन वार्ड मे लाया जायेगा यह वार्ड बी.एस.सी. नर्सिग छात्रावास के नये भवन में कार्यरत है. यहाँ कोरोना के मरीजों की चिकित्सा हेतु उत्तम व्यवस्था की गयी हैं.
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की ब्लड सैंपल लेकर उसकी जाँच कराई जायेगी। अगर जाँच रिपोर्ट निगेटिव आयेगा तो उन्हे उनके घर वापस भेज दिया जायेगा। लेकिन किसी व्यक्ति का जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया जायेगा तो उनकी चिकित्सा डी.एम.सी.एच में की जायेगी। मालूम हो कि कोरोना के अभी तक कोई केस जिला में नहीं मिला है।
जिलाधिकारी डॉ0 त्याग राजन एस.एम द्वारा बताया गया कि कोरोना के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों को जॉच में सहयोग करनी चाहिए। यह उनके ही हित के लिए की जा रही है । इसमें घबड़ाने अथवा डरने की कोई वजह नहीं है । उन्होंने ये बातें कार्यालय प्रकोष्ठ मे आयोजित बैठक में कहीं है। बताया गया की 10 मार्च के बाद से जिला में विदेश से आए हुए सभी 287 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हेतु कल डॉक्टरों की टीम उनके घर पर जायेगी और उनसे पूछ-ताछ कर लक्षण की जानकारी प्राप्त की जायेगी ।
स्क्रीनिंग के दरमयान किसी व्यक्ति मे कोरोना के लक्षण दिखेगें तो इसकी सूचना एमओआईसी के माध्यम से जिला में भेजी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा हैं कि सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियो को विदेश से आए व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करा दिया गया है। उन्हें गाँव जा कर लोगो की स्क्रीनिंग करने हेतु अलग-अलग गाड़ी के साथ डॉक्टरो की टीम बनाने को कहा गया है। इस टीम में एक डॉक्टर, एक एन.एम अथवा आशा कार्यकर्ता एवं एक पुलिस पदाधिकारी रहेगे । जॉच रिपोर्ट के आधार पर कोरोना के लक्षण के वाले मरीजों को डीएमसीएच में लाने हेतु एंबुलेस भेजा जायेगा ।
बैठक में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक, बाबू राम द्वारा सभी थाना प्रभारियों को एक-एक पुलिस के अधिकारी को डॉक्टरों की टीम के साथ टैग करने का निर्देष दिया गया है। कहा कि पुलिस अधिकारी व जवान भी कोरोना से बचाव हेतु सभी सुरक्षा के मानको का पालन करेगे। वे मास्क एवं दस्तना पहने रहेगे । सभी पदाधिकारी एवं जवान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे । अपने -हाथों को बराबर साबुन से साफ करे अथवा सैनिटाइजर का उपयोग करें।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को दो-दो जवान पुलिस पदाधिकारी की सुची जिला पुलिस कार्यालय में भेजने को कहा है उन्हें कोरोना के केसेज़ को हैडल करने में क्या-क्या सावधानियाँ बरती जानी है इस संबंध मे उनको जानकारी दी जायेगी। साथ ही सभी पुलिस पदाधिकारीयों को अपने स्वास्थ्य पर ध्याने देने, साफ सफाई पर ध्यान देने एवं पूर्ण फिट रहने का भी सलाह दिया गया हैं. इस बैठक में डी.एम., एस.एस.पी., सहित सिटी एस.पी. योगेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त घनश्याम मीना, सहायक समाहर्त्ता विनोद दूहन, डी.डी.सी कारी प्रसाद महतो, एडीएम विभूती रंजन चौधरी, अधीक्षक डॉ0 आर.आर. प्रसाद, डीपीजीआरओ आर. आर. प्रभाकर एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी, एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, एम.ओ.आई. सी. आदि वीडियो क्रॉन्फेंसिंग के माध्यम से बैठक शामिल हुए।