Breaking News

धारा 144 उतनी ही कमजोर है जितनी भाजपा की सरकार : अखिलेश

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में धारा 144 लगाने के बाद भी इतनी हिंसा हुई… धारा 144 उतनी ही कमजोर है जितनी भाजपा की सरकार।अखिलेश यादव ने लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ जाने के दौरान खैराबाद टोल प्लाजा पर मीडिया से बातचीत में ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज पूरा देश सड़कों पर है। समाजवादी पार्टी सड़कों पर संघर्ष कर रही है। यह कानून भारत के विचार और संविधान के खिलाफ है।

अखिलेश ने कहा कि योगी आदित्यनाथ देश के इकलौते और पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने ही खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों को वापस ले लिया। मुख्यमंत्री के यहां जो भी व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए गया उसकी हत्या कर दी गई या फिर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। वहीं, मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ भाजपा विधायकों के धरने पर बैठने पर अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तो विधायकों की संख्या कम है ये और बढ़ेगी।

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह नाकाम साबित हुई केंद्र सरकार

केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के मामले में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर जवाबदेही से बचने के लिए केन्द्र सरकार नागरिकता कानून बनाकर जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा अपनी राजनीति चमकाने और कुर्सी बचाने के लिए समाज को बांटने की साजिश रच रही है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos