जमशेदपुर (रांची ब्यूरो) :: जवाहर नगर, मानगो की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के खिलाफ पैसे लेकर राशन कार्ड वितरण की सुचना मिलने पर तुरंत पहुँचे भाजपा उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह, संध्या नंदी, मनोज गुप्ता, भोला पांडे एवं अन्य, तुरंत कारवाई हेतु एमओ जे पी श्रीवास्तव को सुचित किया गया एवं कारवाई के आश्वासन मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने एमओ की उपस्थिति में कार्डधारकों के बीच राशन कार्ड का वितरण करवाया एवं भाजपा उलीडीह मंडल के मीडिया प्रभारी अनिमेष सिन्हा के हवाले से लोगों से अपील की गई है कि राशन कार्ड के लिए किसी को भी एक पैसा न दें, जिनसे भी राशन कार्ड के एवज में पैसे की माँग की जाएगी वो गैरकानूनी है, कृपया इसकी शिकायत की जाए, जिनका भी नाम इन्टरनेट के माध्यम से राशन कार्ड सूची में दर्ज है उनको भी बिना राशन कार्ड के भी इस महीने उनका राशन मिलेगा इन्टरनेट स्लिप को राशन दुकान में दिखाने पर, हर कार्डधारकों के पास अभी भी और एक महीने का वक्त है अपने अपने राशन कार्ड को ढूंढने के लिए, हर एक कार्डधारकों को उन तक उनका राशन कार्ड उपलब्ध करवाना भाजपा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य भी है, इसलिए भाजपा नेताओं ने सभी कार्डधारकों को धैर्य बनाए रखने की अपील भी की है ।
Check Also
पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू
दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …
खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल
दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …
दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे
दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …