Breaking News

सेविका के खिलाफ पैसे लेकर राशन कार्ड वितरण की सुचना !

indexertrweजमशेदपुर (रांची ब्यूरो) :: जवाहर नगर, मानगो की आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका के खिलाफ पैसे लेकर राशन कार्ड वितरण की सुचना मिलने पर तुरंत पहुँचे भाजपा उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह, संध्या नंदी, मनोज गुप्ता, भोला पांडे एवं अन्य, तुरंत कारवाई हेतु एमओ जे पी श्रीवास्तव को सुचित किया गया एवं कारवाई के आश्वासन मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने एमओ की उपस्थिति में कार्डधारकों के बीच राशन कार्ड का वितरण करवाया एवं भाजपा उलीडीह मंडल के मीडिया प्रभारी अनिमेष सिन्हा के हवाले से लोगों से अपील की गई है कि राशन कार्ड के लिए किसी को भी एक पैसा न दें, जिनसे भी राशन कार्ड के एवज में पैसे की माँग की जाएगी वो गैरकानूनी है, कृपया इसकी शिकायत की जाए, जिनका भी नाम इन्टरनेट के माध्यम से राशन कार्ड सूची में दर्ज है उनको भी बिना राशन कार्ड के भी इस महीने उनका राशन मिलेगा इन्टरनेट स्लिप को राशन दुकान में दिखाने पर, हर कार्डधारकों के पास अभी भी और एक महीने का वक्त है अपने अपने राशन कार्ड को ढूंढने के लिए, हर एक कार्डधारकों को उन तक उनका राशन कार्ड उपलब्ध करवाना भाजपा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य भी है, इसलिए भाजपा नेताओं ने सभी कार्डधारकों को धैर्य बनाए रखने की अपील भी की है ।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos