दरभंगा/केवटी : स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव में मंगलवार को पैसे निकालने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो समुदायों के बीच जमकर झड़प हुई और जमकर रोड़ेबाजी हुई ।रोड़ेबाजी में एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी व दर्जन भर लोग चोटिल हो गए । पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
सूचना मिलते ही सीटी एसपी योगेन्द्र प्रसाद, सदर एसडीओ राकेश कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, डीएसपी यातायात बिरजू पासवान, पुलिस इंस्पेक्टर वसंत कुमार झा, दंगा नियंत्रण व क्यूआरटी एवं अग्नि दस्ता के जवान सहित कई थाने की पुलिस बरही पहुंची। बताया जाता कि एक पक्ष दूसरे पक्ष के यहां से सीएसपी के माध्यम से पैसा निकालने गए! इसमें एक पक्ष ने दावा किया कि उन्हें जितनी की आवश्यकता थी उतना पैसा दे दिया गया और अधिक पैसा निकाल कर वह खुद दूसरा पक्ष रख लिया! इसको लेकर विवाद बढ़ गया।
डीएम डाॅ त्यागराजन एस एम ने बरही गांव पहुंचकर मामलों की तहकीकात की। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील लोगों से की। अफवाहों से बचने व सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं देने की बात भी उन्होंने कहीं ।