दरभंगा : सदर प्रखंड के शीशो पंचायत भवन मे शिविर लगाकर 44 गर्भवती मां का एएनसी संबंधी संपूर्ण जांच की गयी. साथ ही महिलाओं को दवा दी गयी.
- पुलिस दंपती सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा और रीना पाण्डेय ‘हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव’ में हुए सम्मानित
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
शिविर का उद्घाटन विधानसभा प्राक्कलन समिति के सभापति सह नगर विधायक संजय सरावगी ने किया. स्वास्थ्य उपकेन्द्र शीशो पश्चिम को 15 दिनों के भीतर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा. सेँटर के रूप में यहां मरीजों को ओपीडी की सुविधा मिलेगी.
रोजाना चिकित्सक ओपीडी समयनुसार मरीजों की चिकित्सा करेंगे. साथ ही यहां के आसपास के लोगों को गैर संचारी रोग संबंधी सभी जांच सुविधाये मुहैया करायी जायेगी. जांच के बाद संबंधित मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी जायेगी. विधायक ने कहा कि इसके लिये उपकेन्द्र के भवन का जीर्णोद्धार किया जायेगा. उसके बाद जांच संबंधी उपकरण व दवा मुहैया करायी जायेगी.
मौके पर मुखिया शमसे आलम खान, सरपंज अरमान खान, स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण, वीसीएम, रिजवान खान, शवरूण खातून एवं लेब टैक्नीशियन चन्द्रकांत चौधरी आदि मौजूद थे.