राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार के अदूरदर्शी निर्णयों से कोराना संकट के दौर में समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जा रहा है।
सपा अध्यक्ष ने यह बात मंगलवार को जारी बयान में कही है। अखिलेश यादव ने कहा कि गरीबों को मंझधार में छोड़ देने की भाजपाई रीति नीति के चलते लोगों में असंतोष और आक्रोश बढ़ रहा है। मदद तो दूर अब गरीबों और श्रमिकों के प्रति सरकार का रवैया भी अपमान जनक होता जा रहा है। हर दिन रास्तों में जान गंवाने वालों और अस्पतालों में दुर्व्यवहार की शिकार महिलाओं के प्रति सरकार संवेदनशून्य हो गई है।
आगरा मथुरा की सीमा में प्रवेश करने वाले आम नागरिकों और वाहन चालकों से रैपुरा चैकी पर पुलिस के द्वारा आवागमन के नाम पर धड़ल्ले से अवैध वसूली किए जाने की खब़रें मिल रही हैं। यहां से गुजरने वाले ट्रैक्टर से लेकर सब्जी लाने वाले तक को नहीं छोड़ा जा रहा है।अब तो जनता ही कोरोना से दो-दो हाथ कर इस संक्रमण को मात देगी।