दरभंगा : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां लॉक डाउन के कारण लोग घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे वहीं अपना घर परिवार को छोड़कर बाहर निकल सफाई कार्य में लगे नगर परिषद के सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर समाज के लोगों को इस महामारी के प्रकोप से बचाने में लगे हैं । ऐसे कर्मवीर कोरोना वॉरियर्स में शामिल सफाई सुपरवाइजर मोहन चौधरी, जमेदार संजय मल्लिक, सफाई कर्मचारी शंकर मल्लिक,हीरा मल्लिक, मिश्री डोम, बिरजू मल्लिक, विजय मल्लिक, प्रदीप मेहतर, मनोज डोम सहित सभी सफाई कार्य में योगदान करने वालों को नगर परिषद वार्ड 3 बहेड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता आशीष रंजन दास उर्फ बी पी सिंह ने पुष्प के साथ स्वागत करते हुए अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया ।
स्वागत सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए समाज सेवी श्री सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी इस महामारी के विपरीत परिस्थितियों में भी हम सभी को स्वच्छ रखने एवं इस महामारी से लड़ने के लिए आत्मबल मजबूत करने में अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इस कार्य के लिये ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं । मैं व्यक्तिगत रूप से इनका स्वागत और सम्मान करता हूँ । उन्होंने कहा की वे भी हमारी तरह इंसान हैं इनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है । उन्होंने जिला प्रशासन सहित सदर एसडीएम,एसडीपीओ, बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी,थानाध्यक्ष सहित इस कार्य में लगे सभी लोगों को धन्यवाद दिया । स्वागत सम्मान के मौके पर कालीचरण, गणेश कुमार, सत्यनारायण सहनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।