– सोनभद्र की दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 50 लाख देने की मांग
राज प्रताप सिंह,लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया है कि बाराबंकी के किसान जगजीवन की आत्महत्या के लिए प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति पूरी तरह जिम्मेदार है।उन्होंने रविवार को एक बयान जारी कर कहा है कि जगजीवन की आत्महत्या ने प्रदेश सरकार के किसानों की आय दुगुनी करने तथा कर्जमाफी को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावों की पोल खोलकर रख दी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार प्रत्येक स्तर पर किसानों को प्रताड़ित कर रही है, जिससे दुखी किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। यही कारण है कि किसान खेती से दूरी बना रहे हैं और जीवनयापन करने के लिए रोजगार की तलाश में शहर की तरफ पलायन कर रहे है।
श्री लल्लू ने कहा कि बाराबंकी के किसान ने कृषि कार्य के लिए बैंक से कर्ज लिया था, जिसके कारण राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा वसूली के लिए गैरकानूनी तरीके से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। किसान को पकड़कर थाने में बन्द किया गया, जिसके परिणामस्वरूप किसान जगजीवन की जान चली गई, जिसके लिए पूरी तरह प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने मृतक किसान जगजीवन के पीड़ित परिजनों को कर्ज से मुक्त करने एवं तत्काल कम से कम 50 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष ने सोनभद्र के खदान हादसे में हुई लगभग आधा दर्जन मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये आर्थिक मुआवजा एवं घायलों को निशुल्क इलाज व समुचित आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है। श्री लल्लू ने अवैध खनन रोकने की मांग करते हुए कहा है कि यदि प्रदेश में अवैध खनन रोका नहीं गया तो कांग्रेस इसके खिलाफ आन्दोलन करने को बाध्य होगी।Attachments area