Breaking News

प्रदेश सरकार ब्राह्मणों को बीमा से पहले सुरक्षा की गारंटी दे : मायावती

ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर सियासत हुई तेज

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: बसपा सुप्रीमो ने राज्य सरकार द्वारा गरीब ब्राह्मणों को बीमा देने संबंधी बयान आने पर हमलावर होते हुए कहा है कि पहले उनके सम्मान और सुरक्षा की गारंटी दी जाए। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर सोमवार को यह बयान जारी किया।उन्होंने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गरीब ब्राह्मणों का बीमा कराने की बात इस वर्ग के प्रति केवल अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए ही लगता है, जबकि ब्राह्मण समाज को वास्तव में बीमा से पहले उन्हें सरकार से अपने मान-सम्मान व पूरी सुरक्षा की गारंटी चाहिए। राज्य सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा। मायावती इन दिनों ब्राह्मणों को लेकर सरकार को घेर रही हैं।बसपा सुप्रीमो ने इसके पहले कहा था कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर भगवान परशुराम की आदमकद प्रतिमा लगवाने के साथ ही जयंती पर अवकाश घोषित करने का वादा पहले की कर चुकी हैं। मायावती इन दिनों ब्राह्मण समाज को अपनी पार्टी में खास तरजीह दे रहे हैं। जिले से लेकर बूथ स्तर तक बनने वाले कमेटियों में ब्राह्मणों को स्थान दिया जा रहा है। इसके साथ ही ब्राह्मणों के मसले पर बसपा लगातार सरकार को घेर रही है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *