ब्राह्मण वोट बैंक को लेकर सियासत हुई तेज
लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: बसपा सुप्रीमो ने राज्य सरकार द्वारा गरीब ब्राह्मणों को बीमा देने संबंधी बयान आने पर हमलावर होते हुए कहा है कि पहले उनके सम्मान और सुरक्षा की गारंटी दी जाए। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर सोमवार को यह बयान जारी किया।उन्होंने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गरीब ब्राह्मणों का बीमा कराने की बात इस वर्ग के प्रति केवल अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए ही लगता है, जबकि ब्राह्मण समाज को वास्तव में बीमा से पहले उन्हें सरकार से अपने मान-सम्मान व पूरी सुरक्षा की गारंटी चाहिए। राज्य सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा। मायावती इन दिनों ब्राह्मणों को लेकर सरकार को घेर रही हैं।बसपा सुप्रीमो ने इसके पहले कहा था कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर भगवान परशुराम की आदमकद प्रतिमा लगवाने के साथ ही जयंती पर अवकाश घोषित करने का वादा पहले की कर चुकी हैं। मायावती इन दिनों ब्राह्मण समाज को अपनी पार्टी में खास तरजीह दे रहे हैं। जिले से लेकर बूथ स्तर तक बनने वाले कमेटियों में ब्राह्मणों को स्थान दिया जा रहा है। इसके साथ ही ब्राह्मणों के मसले पर बसपा लगातार सरकार को घेर रही है।