Breaking News

प्रदेश सरकार अविलम्ब राहत पैकेज की घोषणा करे : लल्लू

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार से अविलम्ब राहत पैकेज की घोषणा करने की मांग की है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से प्रदेश में तहसीलवार हुए नुकसान का ब्यौरा शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों के हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सरकार के सामने रखकर उसके समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा सके।

उन्होंने कहा है कि पिछले एक पखवारे में इस तीसरी बरसात ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है किन्तु प्रदेश सरकार अभी तक समुचित राहत की घोषणा न करके केवल नुकसान हुई फसलों का आकलन कराने का शोशा छोड़ रही है। बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और तेज हवा से गेहूं, जौ, मटर, चना, मसूर और सरसों की फसल जमीनों पर गिरने से पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। आलू की फसल खेतों में अधिक पानी की वजह से सड़ रही है, जिसके चलते प्रदेश का किसान तबाही और बर्बादी के दौर से गुजर रहा है।

श्री लल्लू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की राहत-आपदा कमेटी ने विभिन्न जिलों का दौरा करने के बाद जो रिपोर्ट मुझे सौंपी है उसमें 40 से 55 प्रतिशत के बीच फसलों के पूरी तरह बर्बाद होने की बात सामने आयी है। तैयार फसलों की इस प्रकार की बर्बादी से किसान सदमे में आ गए हैं। ऐसे में, सरकार को फौरन प्रदेश के किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे का ऐलान करना चाहिए। सरकार को किसानों को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि उन्हें किसी भी स्थिति में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा, उनके हर प्रकार के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। सरकार द्वारा घोषित 20 करोड़ रुपये की धनराशि नुकसान के मुकाबले ‘ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …