Breaking News

प्रदर्शन :: कुव्यवस्था से आजीज छात्र छात्राओं ने विद्यालय में तालाबंदी कर किया जमकर हंगामा

दरभंगा, बेनीपुर(गणपति मिश्र) : प्रखंड के शिवराम मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में व्याप्त कूव्यवस्था को लेकर मंगलवार को तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया । जिसके कारण दिन भर शैक्षणिक कार्य ठप रहा। छात्र-छात्राओं का कहना था कि विगत 5 दिनों से मध्यान्ह भोजन बंद है तथा छात्रवृत्ति एवं पोषक राशि नहीं उपलब्ध कराई जा रही है ।छात्रों ने विद्यालय के मुख्य कार्यालय में ताला जड़ कर जमकर बबाल काटा। 

इसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीओ प्रदीप कुमार झा को दिया एस डीी ओ के आदेश पर बी डीओ जगत नारायण मिश्रा सीआरसीसी अरुण यादव पूर्व सी आर सी सी राजकुमार राय सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार झा मुखिया विश्वनाथ भगत ने विद्यालय पर पहुंच छात्र-छात्राओं ग्रामीण एवं प्रधानाध्यापिका अनामिका कुमारी से वार्ता कर वस्तुस्थिति से अवगत हो बच्चे को शान्त कराया । बी डी ओ श्री मिश्र ने कहा कि प्रथम दृष्टया ही विद्यालय में व्याप्त अनियमितता परिलक्षित हो रही है । इससे संबंधित जांच रिपोर्ट एस डी ओ को कारबाय के लिए दिया जाएगा । इस बाबत पूछने पर प्रधानाध्यापिका अनामिका कुमारी ने कहा कि मध्यान भोजन मद में विगत 3 माह से राशि नही है इसके लिए कई बार मध्यान भोजन समन्वयक को लिखा पर राशि उपलब्ध नही कराया गया है । जिसके कारण बिगत पांच दिनो से मध्यान्ह भोजन बंद करना पड़ा है । वहीं छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि के संबंध में उनका कहना था कि वर्ष 16/17 में छात्रवृत्ति एवं पोशाक मद में ₹5 लाख 81हजार मिला उस आधार पर बच्चों की एडवाइस बैंक को भेज दिया गया जिसमें किसी कारण से 52 बच्चों के खाते मे राशि नही गया है ।जबकि वर्ष 17/ 18 में 8लाख91 हजार 450 रुपैया आया है ।जो छात्र छात्राओ के अनुपात मे बहुए कम है । शेष राशि का डिमांड किया गया है ।निर्देश मिलने पर सभी छात्र-छात्राओं के खाते में उपलब्ध करा दी जाएगी मुख्यमंत्री परिभ्रमण मदमे 20000 रुपैया उपलब्ध कराया गया है। जो विद्यालय के खाता में है । उक्त विद्यालय में कुल 810 नामांकित बच्चे को पढ़ाने के लिए 16 शिक्षक पदस्थापित है 10 कमरे है।यहा औसतन 450 बच्चे उपस्थित बनाई जाती है। वहीं शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार ने प्रधानाध्यापिका पर साल भर से शिक्षा समिति की बैठक नहीं बुलाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा की शिक्षा विभाग के डी पी ओ द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका को पूर्व के विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूरा करनेे के लिए वहा प्रतिनियुक्त किया गया है वे अधिकारी के आदेश केे बाद बने हुए हैं वहीं कुछ ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों की आपसी गुटबाजी के कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगड़ता जा रहा है । नए शिक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने बच्चों एवं कुछ ग्रामीणोंं को झांसा देकर कर अपने खुद अवकाश पर चले गए। जिसके कारण विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगड़ा है विदित हो कि विरेंद्र कुमार ठाकुर की पदस्थापना इस विद्यालय मेंं प्रधानाध्यापक के कब तक पदस्थापित किया गया है पर उन्हें अभी तक प्रभार नहीं मिला है।

Check Also

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …

नहाय-खाय के साथ चैती छठ आज से शुरू, 15 अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य

डेस्क। रामनवमी से पहले आज यानी 12 अप्रैल से बिहार में आस्था का महापर्व चैती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *