Breaking News

बिहार :: दरभंगा में सरेआम एक अपराधी ने मुंशी समेत तीन पुलिस वालों को चाकू से गोदा, गिरफ्तार

डेस्क : दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेता ओपी के अल्लपट्टी मुहल्ले में सरेआम अपराधी ने पुलिस वालों को चाकू से गोद दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक बेंता ओपी के मुंशी अरुण कुमार राय (55) को मंगलवार को बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना दिन के करीब 11 बजे अल्लपट्टी मस्जिद के पास की है। बताया जाता है कि अरुण अपने एक सहकर्मी के साथ दो बाइक चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पुलिस व बदमाश के बीच अतिव्यस्त सड़क पर हाथापाई होने लगी। इसी बीच मो. अजहर ने चाकू से मुंशी के सिर व शरीर पर कई वार किए। होमगार्ड का जवान इस दौरान तमाशबीन बना रहा। मुंशी को जख्मी करने के बाद अजहर वहां से फरार हो गया। 

बेंता ओपी अध्यक्ष आशुतोष झा ने उन्हें डीएमसीएच पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इधर, डीएमसीएच में डीएसपी अनोज कुमार ने पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली।

घटना की सूचना मिलने पर बेंता ओपी अध्यक्ष आशुतोष झा के नेतृत्व में पुलिस ने अजहर को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि अजहर केएस कॉलेज के पास है। इसी सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर अजहर को घेर लिया। चारों तरफ से घिरा देख अजहर ने पुलिस बल पर चाकू से वार कर दिया। इसमें दो सिपाही जख्मी हो गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकी। डीएमसीएच में घायलों का इलाज चल रहा है। अजहर की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किये हैं।

क्या है पूरा मामला

बेता ओपी को सूचना मिली कि एक अपराधी अल्लपट्टी स्थित एटीएम के पास चोरी के बाइक के साथ खड़ा हुआ है, उसे पकड़ने के लिए बेता ओपी के मुंशी अरुण कुमार अकेले ही चल दिए। उन्होंने अपराधी को पकड़ लिया और एक टेंपो में उसे बैठाने लगे, इसी बीच अपराधी ने उन पर ताबड़-तोड़ चाइनीज चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनके पेट, चेहरे और हाथ पर लगा। वह मूर्छित होकर गिर गाये। उन्हें स्थानीय लोगों ने डीएमसीएच में ईलाज के लिए भर्ती कराया। इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी केएस कॉलेज के पास छुपा हुआ है। जब वहां पुलिस पहुंची, तो अपराधी को पहचान लिया गया। अपराधी पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की इस बीच भी अपराधी उन पर चाकू से हमला करता रहा। जिसमें दो सिपाही चंदन कुमार और लहेरियासराय थाना के मुंशी उत्तम कुमार को भी चाकू लगी और वह घायल हो गए। पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया उसकी पहचान अल्लपट्टी मुहल्ले के मो. हैदर के पुत्र मो. अजहर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही हैदर का एक फल के दुकानदार से विवाद हुआ था। उसका मुकदमा थाने में चल रहा है। इधर अपराधी ने बताया कि वह नशे की हालत में था और उसे मुहल्ले के ही एक मामा कहलाए जाने वाले व्यक्ति द्वारा नशे की दवा दी गई थी। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि हमलावर की गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *