Breaking News

प्रेस वार्ता में आप के प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैहरा भजपा और अकाली दल पर खूब बरसे !

जालन्धर (लवप्रीत): आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सुखपाल सिंह खैहरा ने भाजपा नेता नवजोत सिंह सिद्धू मामले में बुधवार एक बार फिर मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधा। खैहरा ने कहा कि भाजपा बादलों के दबाव के चलते सिद्धू को पंजाब से बाहर रखना चाहती थी। सिद्धू के खुलासे से यह स्पष्ट भी हो गया है और साफ हो गया है कि पंजाब में भाजपा अकाली दल के इशारे पर नाच रही है। खैहरा ने एक बार फिर सिद्दू की आप में शमूलियत को लेकर कहा कि पंजाब की राजनीति में सिद्दू एक अच्छा अक्स है। सिद्दू ने शुरू से लेकर आज तक लगातार बादलों का डटकर विरोध किया है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सिद्दू की विचारधारा तथा आप पार्टी की विचारधारा एक समान है। इसलिए पंजाब की भलाई के लिए अगर सिद्दू आप पार्टी में आते हैं तो उनका स्वागत है। आए दिन आप पार्टी नेताओं पर हो रही कानूनी कार्रवाई को लेकर खैहरा ने कहा कि देश की सत्ता पर आसीन भाजपा आज आप के पंजाब, गुजरात, गोवा और अन्य राज्यों में लोकप्रियता के बढ़ रहे ग्राफ से डरी हुई है और इसी बौखलाहट में भाजपा राजनीतिक चालें चलते हुए आप पार्टी नेताओं पर तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।

सांसद भगवंत मान के मामले पर खैहरा ने कहा कि चूंकि मान ने अपनी गलती मान ली है इसलिए इससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है। पंजाब में आप पर अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्बारा लगाए जा रहे आरोपों के बारे में खैहरा ने कहा कि पंजाब में अकाली-भाजपा तथा कांग्रेस यह दोनों ही आप पार्टी को पंजाब के लोगों द्बारा मिलने वाले भारी समर्थन से खासे परेशान हैं तभी तो बादल और कैप्टन आज केवल आप पार्टी को ही निशाना बना रहे हैं। स्थानीय प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए खैहरा ने विभिन्न नगर निगमों तथा परिषदों में सफाई सेवकों को न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन दिए जाने पर विरोध जताते हुए कहा कि आप सफाई सेवकों को उनका बनता हक दिलाने के लिए आंदोलन करेगी तथा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगी। इस मौके पर खैहरा के साथ लखविंदर कौर फिल्लौर भी उपस्थित थे।

Check Also

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …