दरभंगा : 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शास्त्री युवा संगठन के बैनर तले नगर विधायक संजय सरावगी की अध्यक्षता मे शास्त्री चौक स्थित देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादूर शास्त्री के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
प्रतिमा अनावरण समारोह को सम्बोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा की सरहद पर देश की सुरक्षा मे मुस्तैद जवानों और अन्नदाता किसानों की महत्ता को रेखांकित कर “जय-जवान,जय-किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादूर शास्त्री के नेतृत्व मे 1965 के भारत पाकिस्तान युद्ध मे हमारे जवान लाहौर के करीब पहुँच गये थे।
देश की आजादी मे लालबहादूर शास्त्री जी का बहुमूल्य योगदान रहा है। तासकंद समझौता के बाद रात मे उनकी असमायिक मृत्यु हो गयी। कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदार,सरल,और सौम्य प्रधानमंत्री को खो दिया। उन्होंने कहा की 1934 के भुकम्प के पश्चात दो भागों मे विभिक्त मिथिला को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कोशी महासेतु का निर्माण कर जोड़ने का काम किया।
साथ ही नवनिर्मित कोशी महासेतु रेल पुल पर ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है,जिसका यथाशीघ्र औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रीत्व काल मे मिथिलावासी की चिर-परिचित माँग मैथिली भाषा को संविधान के अष्टम अनुसुची मे शामिल किया गया।
दरभंगा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा किया जा रहा है और बहुत जल्द मिथिला वासियों को हवाई यातायात सुविधा प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा की दरभंगा मे एम्स निर्माण का नीतिगत निर्णय लिया जा चुका है,प्रकियागत कार्य किया जा रहा है जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा की शास्त्री यूवा संगठन के सदस्यों का लालबहादूर शास्त्री जी की प्रतिमा लगाने के लिए वर्षो से माँग था,जिसे ऐतिहासिक 74 में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पूरा किया गया। उन्होंने शास्त्री यूवा संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की केन्द्र व बिहार की एनडीए सरकार मिथिला के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। जहाँ एक ओर डीएमसीएच मे सुपर स्पेसलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण मे है,वही दरभंगा के विद्यापति हवाई अड्डा पर भी काम पूर्ण होने को है।
दरभंगा मे स्वीकृत एम्स निर्माण की प्रकिया जल्द शुरू होगी। शीघ्र शहर के सात रेलवे गुमटियों पर आरओबी का निर्माण कार्य भी आरंभ होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के नेतृत्व मे सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र मे चतुर्दिक विकास हो रहा है। उन्होंने कहा की मिथिला के लोग कोरोना से साथ-साथ बाढ़ की भी विभिषीका झेल रहे है,सभी बाढ़ पीड़ितों के खाते मे छ हजार रुपए दिए जा रहे है। कार्यक्रम को विधान पार्षद डाँ अर्जुन सहनी जी, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डाँ वैद्यनाथ चौधरी बैजु,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर अजीत चौधरी,सिंडीकेट सदस्य प्रोफेसर हरि नारायण सिंह, पूर्व महापौर गौड़ी पासवान ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शास्त्री युवा संगठन के सदस्य सह भाजपा यूवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिशिर झा एँव धन्यवाद ज्ञापन भाजपा दरभंगा नगर अध्यक्ष लक्ष्मण झुणझुणवाला ने किया।
कार्यक्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदिप ठाकूर वार्ड पार्षद शंकर जायसवाल, अशोक साह,निशा यादव,पंडित वेदव्यास,भरत सहनी,राजू पासवान,देवकृष्ण झा,गणेश मंडल,राजकुमार सहनी,शशिचन्द्र पटेल,भाजपा प्रदेश मंत्री धर्मशीला गुप्ता,जिला मंत्री राजू तिवारी,प्रमोद शरण साहु,अंजनी सहनी,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप ठाकुर,आईटी सोशल मिडिया के क्षेत्रीय प्रभारी मुकुन्द चौधरी,अनुसुचित मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्वाला चन्द्र चौधरी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालेंदु झा,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना प्रसाद,आईटी सेल जिला संयोजक पंकज झा,पुनीत सिन्हा,सुबोध चौधरी,संगीता साह,गणेश महथा,लहेरियासराय नगर अध्यक्ष संतोष पोद्दार,सदर मंडल अध्यक्ष रतन पासवान, अंकुर गुप्ता,निशांत चौधरी,विशाल महासेठ,शुभ अग्रवाल,वीरेंद्र कुमार, निर्मल कुमार सिन्हा,रंजीत कुमार, अभिषेक रंजन, सुशील श्रीवास्तव सुरेन्द्र सिन्हा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।।