Breaking News

रविवार की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी खत्म,बाजार पहले जैसे खुलेंगे

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: प्रदेश में रविवार की प्रदेश व्यापी साप्ताहिक बंदी अब नहीं होगी। अब बाजार पहले की तरह संचालित होंगे। तहसील दिवस, थाना दिवस, कोविड-19 की गाइड लाइन के हिसाब से संचालित होंगे। हाल में सरकार ने दो दिन की साप्ताहिक बंदी के सिलसिले को तोड़ते हुए शनिवार की बंदी खत्म की थी। अब रविवार के संबंध में भी ऐसा निर्णय लेकर जनजीवन सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। अब बाजारों की साप्ताहिक बन्दी पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप रहेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम -11 की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसजीपीजीआई, केजीएमयू और डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा 1,000 आईसीयू बेड तैयार किए जाएं। उन्होंने कन्टेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य स्थानों पर सभी होटल व रेस्टोरेंट का संचालन कराया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील दिवस और थाना दिवस कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार संचालित किए जाएं। उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। सभी विभागाध्यक्ष और कार्यालयाध्यक्ष कार्मिकों की उपस्थिति का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें। ईज आफ लिविंगईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार ‘ईज आफ लिविंग की दिशा में भी कार्ययोजना बनाकर प्रयास करने की जरूरत है। इससे लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आएगा।जीएसटी संग्रह के विशेष प्रयास किए जाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी के तहत अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण किया जाए। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे उद्योग बन्धु की बैठक आहूत कर उद्यमियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के तहत 10 शहर और प्रदेश सरकार के स्तर से सात शहर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जा रहे हैं।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos