Breaking News

सविंदा कर्मियों की हडताल से विधुत उपकेंद्र की आपूर्ति ठप,

युवा गौरव । मुकेश कुमार (लखनऊ) ::  राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके मे कई दिनों से चल रही संविदा कर्मियों की हडताल से विधुत उपकेंद्रों की आपूर्ति पूरे दिन ठप चल रही हैं।इससे उपभोक्ताओं के विधुत उपकरण नही चल पा रहे हैं।

जिससे भारी उमस व चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। इलाके के कई विधुत उपकेंद्रों में खुरुमपुर नटकुर ,गहरू से पोषित फीडरों से सविंदा कर्मियों की हडताल के चलते कई दिनों से विधुत आपूर्ति पूरे पूरे दिन ठप चल रही हैं। गहरू पावर हाउस से लगभग 13 फीडर संचालित है।

जिसमे अधिकांश विधुत कर्मियों के साथ दर्जनों सविंदा कर्मी काम कर रहे हे और दिन रात विधुत कर्मी इन सविंदा कर्मियों से ही छोटा बडा पूरा काम करवाते हैं साथ ही काफी दिनों से सविंदा कर्मी अपना वेतन खाते मे लगाने की मांग कर रहे हैं व अपनी सुरक्षा के लिए उपकरण की भी मांग कर रहें हैं। उधर एक संविदा कर्मी से बात की तो बताया कि विजली का सारा काम हम लोग करते हें अगर हमारी मांग पूरी नही होगी तो आपूर्ति ठप ही रहेगी।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos