युवा गौरव । मुकेश कुमार (लखनऊ) :: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके मे कई दिनों से चल रही संविदा कर्मियों की हडताल से विधुत उपकेंद्रों की आपूर्ति पूरे दिन ठप चल रही हैं।इससे उपभोक्ताओं के विधुत उपकरण नही चल पा रहे हैं।
जिससे भारी उमस व चिलचिलाती धूप से लोगों का जीना दूभर हो रहा है। इलाके के कई विधुत उपकेंद्रों में खुरुमपुर नटकुर ,गहरू से पोषित फीडरों से सविंदा कर्मियों की हडताल के चलते कई दिनों से विधुत आपूर्ति पूरे पूरे दिन ठप चल रही हैं। गहरू पावर हाउस से लगभग 13 फीडर संचालित है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
जिसमे अधिकांश विधुत कर्मियों के साथ दर्जनों सविंदा कर्मी काम कर रहे हे और दिन रात विधुत कर्मी इन सविंदा कर्मियों से ही छोटा बडा पूरा काम करवाते हैं साथ ही काफी दिनों से सविंदा कर्मी अपना वेतन खाते मे लगाने की मांग कर रहे हैं व अपनी सुरक्षा के लिए उपकरण की भी मांग कर रहें हैं। उधर एक संविदा कर्मी से बात की तो बताया कि विजली का सारा काम हम लोग करते हें अगर हमारी मांग पूरी नही होगी तो आपूर्ति ठप ही रहेगी।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)