दरभंगा। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन आदेशानुसार दरभंगा जिला के हायाघाट प्रखण्ड अंतर्गत घोषरामा एवं रसलपुर पंचायत में एवं सिंहवाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहवाड़ा उत्तरी, संकरपुर, भवानीपुर एवं भरवारा पंचायत में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली, संगोष्ठी एवं संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है की सिंहवाड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत सिंहवाड़ा उत्तरी, संकरपुर, भवानीपुर एवं भरवारा पंचायत में शिव शक्ति जीविका ग्राम संगठन, रिमझिम जीविका ग्राम संगठन एवं शक्ति जीविका संकुल स्तरीय संघ के जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता रैली, रंगोली एवं शपथ ग्रहण संकल्प अभियान का आयोजन किया गया तथा मतदान करने हेतु प्रेरित किया।बिरौल प्रखण्ड अन्तर्गत लोहनी ग्राम के जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण संकल्प अभियान का आयोजन किया गया।
जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली में नारा लगाया- वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।
जाले प्रखण्ड अन्तर्गत Very Low VTR बूथ संख्या-142,143 एवं 144 पर जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण संकल्प अभियान का आयोजन किया गया। जीविका दीदियों द्वारा मेहँदी प्रतियोगिता, जागरूकता रैली एवं संकल्प सभा का आयोजन कर स्थानीय मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जगाया गया।
जागरूकता रैली के दौरान जीविका दीदी द्वारा नारा लगाया गया कि जीविका दीदियाँ करें पुकार – अबकी बार शत-प्रतिशत मतदान, वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरुर डालेंगे हम जैसे नारों के साथ आम-मतदाताओ को जागरूक किया गया।
उक्त अवसर पर लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए उपस्थित मतदाताओं को बताया कि आपका एक-एक मत कीमती है,इसे बर्बाद नही होने दें। दीदियों ने एक साथ नारा लगाया, “देश के विकास में दे अपना योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान”।