नालंदा/पटना ब्यूरो संजय कुमार मुनचुन : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य में लागू लॉकडाउन में ‘तमंचे पे डिस्को’ हुआ और सोशल डिस्टेंसिग मास्क का प्रयोग समेत लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई गई. दरअसल, नालंदा जिले के भागन बीघा थाना क्षेत्र के बोकना गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने हाथ में तमंचा लहराते हुए बार बालाओं के साथ जमकर डांस किया. जबकि पूरे बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. किसी को भी बिना जरूरी काम घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी यहां पर कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. कहा जा रहा है कि घण्टों बाद भी स्थानीय पुलिस इस कार्यक्रम को बंद कराने व कड़ी कार्रवाई करने से बचते हुए नजर आए.

बताया यह भी जा रहा है कि कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व डीएम योगेंद्र सिंह को गुप्त सूचना दी गयी थी. इसके बाद डीएम के आदेश पर स्थानीय पुलिस द्वारा गांव में जाकर कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की गई. पुलिसकर्मी डांट- फटकार कर बापस लौट गये. जिसके बाद गांव वालों का मनोबल और बढ़ गया. फिर क्या इधर पुलिस थाने लौटी और उधर गांव मे फिर से कोरोनाकाल में आधी रात तक जमकर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम आयोजित कराने वालो में कुछ शराब माफिया भी बताये जा रहे हैं. बता दें कि यह कार्यक्रम बोकना गांव में सरकारी स्कूल के पास आयोजित किया गया और जमकर बार बालाओं से भोजपुरी अश्लील गानों पर ठुमके लगवाए गए. यह कार्यक्रम बिना किसी शादी फंक्शन या बिना किसी पर्व-त्योहार का आयोजित कराया गया था.

ऐसे में लगातार वरीय अधिकारियों को मिल रही शिकायतें व गांव में हथियार के बल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की सूचना के बाद डीएसपी विधि व्यवस्था संजय कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया और त्वरित कार्रवाई कर सूचना देने की आदेश जारी किया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस वरीय अधिकारियों के दबाव में आकर गांव में पहुंची और वहां से समान जप्त करने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही. इतना ही नहीं नाच प्रोग्राम कार्यक्रम स्थल से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद होने की सूचना है. हालांकि, इस मामले में कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है.