सूरज अवस्थी (लखनऊ) :: टीबी के मरीजों की जांच के सैंपल अब डाक विभाग द्वारा कोल्ड बॉक्स में रखकर मेडिकल कालेज भेजेजाएंगे ,मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डॉक्टर उमेश त्रिपाठी ,डॉक्टर विनय मिश्र एवम् ने कहा कि अभी तक टी बी के मरीजों के जांच के सैंपल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लखनऊ आस्पताल लेकर जाते थे ,लेकिन अब सरकार ने डाक विभाग के माध्यम से टी बी के मरीजों की CBNAAT जांच अब सैम्पल डाक विभाग ले जाएगा ,
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
आर एन टी सी पी RNTCP कार्यक्रम के अंतर्गत अब मरीजों के बलगम का सैंपल अब डाकिये द्वारा सी एच सी से सिविल अस्पताल और के.जी.एम.यू. CBNAAT की जांच के लिए ले जाएगा। यह सुविधा अभी राज्य के चार जनपदों लखनऊ , आगरा , चंदौली और बदायूं में शुरू की गयी है। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् मोहनलालगंज में भी इसकी शुरुआत की गयी। बुधवार को तीन मरीजों का सैम्पल डॉ मिलिंद वर्धन द्वारा लेकर पोस्टमैन नंदलाल को सौंपे गए। इस मौके पर डॉक्टर अनुनय पांडेय ,कैलाश बाबू आदि उपस्थित थे ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)