
राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के प्रबंधन और शिक्षकों का आह्वान किया है कि वे लॉक डाउन के दौरान अपने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन क्लासों की सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि बच्चों का अभ्यास भी बना रहे। इससे बच्चे शिक्षण की ऑनलाइन विधियों से परिचित भी हो सकें। जो शिक्षक ई-लर्निंग और ई-क्लास की अधिक जानकारी रखते हैं, वे अपने साथी शिक्षकों को इन प्रक्रियाओं से जुड़ने में सोशल मीडिया के माध्यम से सहायता करें। डॉ द्विवेदी ने प्रदेश के सभी शिक्षकों से पीएम केयर्स फण्ड में स्वयं दान देने और अपने छात्रों के अभिभावकों, मित्रों, रिश्तेदारों तथा समाज के अन्य लोगों को भी दान देने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की है।