Breaking News

नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पर जमीन धसने से हो सकती है बड़ी घटना

सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज/लखनऊ) :: मोहन लाल गंज में नवनिर्मित रेलवे स्टेशन एवम् ओवर ब्रिज के नीचे जमीन धसने ने   किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है इससे कार्यदाई संस्था की पहली ही बरसात ने पोल खोल दी । करोड़ो रूपये की लागत से कायाकल्प  कराया गया मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन का अधिकारियो ने दौड़ा कर कार्यदायी संस्था  ने फूल माला पहनाकर खुश कर दिया अधिकारी भी देखकर गद गाद हो गए विभागीय सूत्रों के अनुसार आर वी एन एल संस्था द्वारा इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कराया गया था ,लेकिन मामूली बरसात ने इस नव निर्मित प्लेटफार्म नंबर दो और तीन की मौके पर पोल खोल कर रख दी प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर दर्जनों खंभो के बीच इंटर लॉकिंग समेत मिट्टी धसने से प्रशाशन व रेलवे विभाग के जिम्मेदारों ने करा कर जमकर वाहवाह लूट अपनी पानी पीठ थपथपा ली हो , लेकिन इस सीजन की पहली बारिश ने जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से स्टेशन का कायाकल्प कराने वाले ठेकेदारों की कलई खोल कर सब के सामने रख दी , स्टेशन के प्लेटफॉर्म में  लगी  इंटर लॉकिंग धस गयी ,  वही पीने के लिए बनाई गयीं टंकियों की टोटियों के नीचे भी इंटरलॉकिंग धस गयी , और अभी से उखड़नी शुरू हो गयी , वहां पर उपस्थित ग्रामीण  मुसाफिरो के मुताबिक मानक के विपरीत सारे नियम व कानूनों को ताख पर रख ठेकेदारों ने जिम्मेदारों को चंद रुपयों का लालच देकर गुडवत्ता को दर किनार कर आने मन माफिक इंटरलॉकिंग का काम कराया और पटान के नाम पर महज खानापूर्ती की जिसका नतीजा यह हुआ कि इंटरलॉकिंग पहली बारिश भी नही झेल सकी और जगह जगह धस गयी जिसमे  फिसल कर प्लेटफार्म पर कई मुसाफिर गिर कर हल्के फुल्के चोटिल हो गए ।

अभी आने वाले दिनों में तो और भी तेज बरसात होगी तो अन्य कामो से भी पर्दा उठ पायेगा । लेकिन जिम्मेदारों ने हद कर दी , और करोड़ो रूपये की लागत लगने के बावजूद भी दैनिक यात्री व आने जाने वाले मुसाफिर प्लेटफार्म पर हुए इंटरलॉकिंग के काम से खासे असंतुष्ट  नजर आए और जिम्मेदारों के ऊपर भृस्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए खासे हताश व निराश नजर आए, और ये भी कहा कि आखिर सरकार के मंसूबो पर जिम्मेदारो ने पानी फेर सरकार की किरकिरी कराने में कोई कोर कसर बाकी नही छोड़ी ।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos