दरभंगा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार श्री एच.आर. श्रीनिवास ने आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर ऑनलाईन समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी से एन.भी.एस.पी. पर प्राप्त फॉर्म – 06, 07 एवं 08 के निष्पादन की समीक्षा की।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
दरभंगा जिला में फॉर्म – 06 के 500, फॉर्म – 07 के 11 एवं फॉर्म – 08 के 1002 आवेदन निष्पादन किये जाने है, जो समयाधीन है। उल्लेखनीय है कि ऑनलाईन आवेदन प्राप्त होने के 07 दिनों के अन्दर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ई.आर.ओ.) के स्तर पर तथा 07वें दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर निष्पादित होना है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को नोटिस देकर निर्धारित तिथि को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सत्यापन के लिए बुलाई जाता है। निष्पादन की अंतिम अवधि 30 दिन निर्धारित है।
उन्होंने मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक) रोल के संबंध में तथा कोविड-19 को लेकर बनाये जाने वाले अतिरिक्त सहायक मतदान के संबंध में समीक्षा की। इसके अलावे चलन्त मतदान केन्द्र, विधान सभावार सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति, एम.सी.एम.सी. का गठन, वोटर हेल्प लाईन – 1950 का सक्रिय संचालन, जिला स्वीप कोर कमिटी के गठन एवं बैठक का आयोजन तथा डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान एवं पी.डब्लू.डी. कमिटी के गठन के संबंध में समीक्षा की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि दरभंगा जिला में ईपिक रोल में कोई पेंडेंसी नहीं है, सहायक मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। विधान सभावार सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। एम.सी.एम.सी. का गठन किया जा चुका है तथा सोशल मीडिया को देखने के लिए जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को भी इसमें शामिल किया गया है। जिला स्वीप कोर कमिटी का गठन किया जा चुका है। वोटर हेल्प लाइन नम्बर – 1950 जिला में संचालित है। डिस्ट्रीक्ट इलेक्शन मैनेंजमेंट प्लान भेजा जा चुका है।
ऑनलाईन बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अपर समाहर्त्ता श्री विभूति रंजन चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजीव रंजन प्रभाकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार आदि उपस्थित थे।