दरभंगा। श्रावण महिने के दूसरे सोमवारी को शहर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर लहेरियासराय के.एम. टैंक स्थित शिव मंदिर में भाड़ी संख्या में भक्तों ने शिव को जल चढ़ाया। मंदिर के आसपास मेला जैसा नजारा दिख रहा था। फूल बेलपत्र फल एवं खिलौने के कई अस्थाई दुकानें भी सज गई है। वहीं मंदिर के प्रधान पुजारी कैलाश नाथ झा ने बताया कि श्रावण महिने में सोमवारी की व्रत को रखकर शिव की पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक करने से सभी मनोकामनाऐं पूर्ण होती है। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। हाॅलांकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था मुहैया नहीं करवाने को लेकर प्रधान पुजारी ने नाराजगी व्यक्त की।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …