चतरा (रांची ब्यूरो) : टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल गांव के पचंबा में एक ट्रेक्टर के पलटने से एसपर सवार मजदुर की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक 34 वर्षीय बिनोद भुईयां ट्रेक्टर में मजुरी का काम करता था। सोमवार को भी मजुदरी के लिए हीं गया था की अचानक ट्रेक्ट पलट गया और वह उसके निचे दब गया। जिस्से उसकी मौत हो गई।