सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज/लखनऊ) :: कोतवाली मोहन लाल गंज में दिन शनिवार को आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस का नेतृत्व उपजिलाधिकारी मोहन लाल गंज सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया , जिसमे प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल गंज जी डी शुक्ला सहित राजस्व विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे । वही दर्जनों शिकायतकर्ता समाधान में पहुच अपनी अपनी समस्याओं को लिखित व मौखिक बताकर सक्षम अधिकारियों के समक्ष रखी , जिनके निस्तारण के लिए उपजिलाधिकारी मोहन लाल गंज ने जो समस्या जिस विभाग की थी
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
उस विभाग को समस्या के निपटारे के लिखित आदेश जारी कर उन्हें निस्तारित करने के आदेश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए , ऐसी क्रम में गौरा की ग्याना रावत ने शिकायत दर्ज कराई कि धान रोपाई के जबरन दो हजार रुपये पंचम रावत मांग रहे है । और चंदा देवी पत्नी विनोद खरेहना मजरा भसंडा ने शिकायत दर्ज कराई की प्रधानमंत्री आवास मेरी ही भूमि पर पड़ोसी चंद्र कमल यादव , प्रेम चंद्र , व वीरेंद्र आवास बनने में बाधा डाल रहे है । जिस पर उपजिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने प्रभारी निरीक्षक जी डी शुक्ला व राजस्व निरीक्षक को जांच के आदेश दिए है ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)