Breaking News

सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 का चौथा चरण, दरभंगा के 11 प्रखंडों के 589 गर्भवती मां व 4071 बच्चों का होगा टीकाकरण

दरभंगा : सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 टीकाकरण कार्यक्रम का चौथा चरण दो मार्च से शुरू किया जायेगा. अंतिम चरण अलीनगर,बहादुरपुर, दरभंगा सदर, बहेड़ी, बिरौल, हायाघाट, जाले, किरतपुर, मनीगाछी, सिंघवारा, एवं कुशेश्वर स्थान पूर्वी के चयनित 289 सत्र स्थलों पर 589 गर्भवती महिलाओं एवं 0 से दो वर्षो तक के 4071 बच्चों को टीकाकृत किया जायेगा.

टीकाकरण से बच्चों व मां को पोलियो, टीवी, डिप्थीरिया, टेटनस, निमोनिया, हेपेटाइटिस बी, खसरा रूबेला, जैपनीज एन्सेफेलाइटिस, दस्त आदि से बचाव किया जायेगा. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के सफल कार्यान्यवन के लिये एसीएमओ सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने अपने कार्यालय में बैठक की. इसके तहत संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया.

पहले तीन चरणों में मां व बच्चों को किया गया टीकाकृत
टीकाकरण कार्यक्रम का उदघाटन सदर प्रखंड के कबीरचक पंचायत भवन में प्रभारी एसीएमओ सह सिविल सर्जनन डॉ अनिल कुमार करेंगे. इसके पूर्व प्रथम चक्र दो 12 दिसंबर 2019 , द्वितीय चक्र छह से 16 जनवरी एवं तृतीय चक्र तीन से 13 फरवरी तक चलाया जा चुका है. प्रथम चक्र में 5053 बच्चों एवं 872 गर्भवती महिला, द्वितीय चक्र में 4735 बच्चों एवं 741 तृतीय चक्र में 4419 बच्चे एवं 670 गर्भवती महिलाओं को लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत प्रतिरक्षित किया गया है. चतुर्थ चक्र में 289 सत्र स्थानों पर लक्षित 4071 बच्चे तथा 592 गर्भवती माता को टीकाकरण किया जाना है. अभियान की सफलता हेतु चिन्हित सत्र स्थानों पर घर-घर घूमकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे कर लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पूर्व में आयोजित दूसरे चरण का विज्ञापन

संबंधित सभी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी, आशा, एएन्एम का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. सफल कार्यान्वयन के लिये विभिन्न विभागों का सहयोग भी लिया जाएगा. साथ में जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों के बीच प्रखंडों का विभाजन कर सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का दायित्व दिया गया है. जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष संचार योजना बनाया गया है. साथ ही विभिन्न प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है.

बैठक में डीआईओ डॉ ए के मिश्रा, सीडीओ डॉ जे पी महतो, एसएमओ डॉ बसवराज, एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह, ओंकार चन्द्, भीसीसीएम पंकज कुमार आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 02.03.20 को सिविल सर्जन द्वारा किया जाएगा.

Check Also

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

Trending Videos