Breaking News

बदमाशों ने दम्पत्ति को तमंचे के बल पर लूटा

संवाददाता (माल/लखनऊ) :: माल इलाके के नर्सिंग खेड़ा गांव से नाती के बर्थडे से लौट रहे दम्पत्ति को गुरुवार रात बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट कर फरार हो गये।पीड़ित दम्पत्ति ने थाने पहुंचकर तहरीर दी पुलिस ने जांचकर अज्ञात लुटेरों केविरुद्ध मुकदमा दर्जकर पड़ताल शुरूकरदीहै।आटगढ़ीसौरा गाँव निवासी प्रकाश अपनी पत्नी के साथ मसीढारतन पंचायत के मजरे नर्सिंग खेडा गांवअपने नाती के जन्म दिन समारोह में गये थे। जो रात लगभग साढ़े दस बजे बाइक से अपने गाँव वापस जा रहे थे। माल भरावन रोड से जिन्दना जाने वाली सड़क पर मुड़ते ही पीछे से आये एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया।

दम्पत्ति कुछ समझ पाते इससे पहले ही बाइक से उतरे दो बदमाशों ने उनपर तमंचा तानकर जान से मार डालने की धमकी देते हुए प्रकाश का सेलफोन,आधारकार्ड,पैनकार्ड व बैंक आफ इंडिया का एटीएम व उसकी पत्नी  से चांदी की पायल व सोने के बाला जबरन ले कर मौके से फरार हो गये। घटना के बाद दहशत में आये दम्पत्ति ने किसी तरह गाँव पहुँच कर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी और कुछ ग्रामीणों के साथ थाने पहुच कर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध शुक्रवार को मुक़दमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में माल थाना अध्यक्ष विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें) 

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …