Breaking News

3 दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

राम किशोर रावत (माल/लखनऊ) :: नेहरू युवा केंद्र लखनऊ के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक सुश्री पुष्पा सिंह के निर्देशन में मलीहाबाद गोपेश्वर गौशाला परिसर 3 दिवसीय आवासीय स्वैच्छिक कार्य शिविर का आयोजन के दूसरे दिन  सुबह योग गुरु मुनींद्र जी व गौशाला प्रबंधक उमाकान्त गुप्ता ने शिविर के सभी प्रतिभागियों को योग कराया व जीवन में योग के महत्त्व बताए योग के बाद श्रमदान किया गया। श्रमदान में गौशाला प्रांगण में बने 250 वर्ष पुराने ऐतिहासिक तालाब की सफाई कर प्रांगण के चारो ओर साफ सफाई की गयी तत्पश्चात नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अपराह्न उपजिलाधिकारी मलीहाबाद विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार शैलेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मालिहाबाद, महिला कल्याण अधिकारी

वर्तिका शुक्ला गौशाला प्रबंधक उमाकान्त गुप्ता पूर्व एनवाईसी ब्रजेश कुमार सुमित पाण्डेय शीबू गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को साथ लेकर गौशाला प्रांगण में पौधरोपण कर गौशाला प्रांगण की शोभा बढ़ाई उपजिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को वृक्षों के महत्व बताए स्वच्छता पर संदेस दिया जिससे सभी प्रतिभागियों में खुशी का माहौल व्याप्त रहा। उक्त कार्यक्रम में ईशु शर्मा एनवाईसी शाश्वत शुक्ला मनीष यादव अनूप कुमार रवि रावत,प्रकाश नारायण अंकिता भारती स्वाती सिंह आदि ने सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्से दारी निभायी व सभी का सहयोग और उत्साह देखकर आए हुए अतिथियों को अपार हर्ष हुआ उक्त कार्यक्रम के लिए सुश्री पुष्पा सिंह को साधुवाद कहा। आये सभी अतिथियों ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की एवं सभी युवाओं के उज्जल भविष्य की कामना की।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos