Breaking News

जुर्माना भी नहीं रोक पा रहा पॉलीथिन का प्रयोग

– न्यायालय के आदेश को धता बता रहे विक्रेता
– बेखौफ दुकानदार इस्तेमाल कर रहे प्रतिबंधित पॉलीथिन

बीकेटी/लखनऊ( राज प्रताप सिंह ) : न्यायालय के आदेश पर प्रतिबंधित की गई पॉलिथीन पर पूर्णतया रोक नहीं लग पा रही है। टीमों तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरंतर पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने के लिए पॉलिथीन विक्रेताओं पर कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद भी मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पॉलीथिन पर रोक लगती दिखाई नहीं दे रही है। 
प्रतिबंधित पॉलीथिन में खुलेआम दुकानदारों द्वारा दी जा रही सौदा को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं सुनाई दे रही है। लोगों का कहना है कि ऐसा क्या है जो न्यायालय के आदेश के बाद भी पॉलीथिन पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है ।

विवरण में बताते चलें कि प्रतिबंधित पॉलीथिन को रोकने के लिए तमाम टीमें गठित होने के बाद भी पॉलीथिन पर रोक लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिखाई दे रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा धड़ल्ले से ग्राहकों को पॉलीथीन में सामान पैक कर दिया जा रहा है जबकि जांच टीमों द्वारा पॉलीथिन विक्रेताओं पर छापेमारी कर जुर्माना वसूला जा रहा है इसके बाद भी पॉलीथिन पर रोक नहीं लग पा रही है।
न्यायालय के आदेश के बाद भी राजधानी के बख्शी का तालाब व महोना नगर पंचायतों में व ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से संचालित होती पॉलीथिन को लेकर नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा कहा जा रहा है कि आखिर ऐसी क्या बात है जिसके कारण पॉलीथिन पर प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है। बख्शी का तालाब क्षेत्र में अगर देखा जाए तो सब्जी दुकानदार सहित अन्य दुकानों पर खुलेआम पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है।

जबकि देखा जाए तो पॉलिथीन दुकानदारों के पास मिलने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।इसके बाद भी दुकानदार निर्भीक होकर दुकानों पर पालिथीन का प्रयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं पालिथीन बेचने वाले दुकानदारों द्वारा न्यायालय के आदेश तथा प्रशासनिक अधिकारियों की चेतावनी को भी नजर अंदाज किया जा रहा है।

रोक के बाद भी पॉलीथिन में पार्सल हो रहा सामान

पॉलीथिन की अगर बात की जाए तो दुकानों के अलावा होटलों,रेस्टोरेंटों तथा छोटी-छोटी चाय की दुकानों पर पॉलीथिन का जमकर प्रयोग किया जा रहा है। उक्त दुकानदारों पर शासन प्रशासन के आदेशों का जरा भी पालन नहीं किया जा रहा है। होटलों पर हालत यह है कि खाना पार्सल कराने वाले लोगों को सब्जी आदि सामान पॉलिथीन ने ही पार्सल किया जा रहा है। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इतना ही नहीं चाय की दुकानों पर भी प्लास्टिक की पन्नी में चाय को पार्सल किया जा रहा है।यह हाल क्षेत्र में एक दुकान का नहीं अधिकातर दुकानों पर देखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा की जा रही सख्ती के बाद भी क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर रोक लगाती दिखाई नहीं दे रही है।

कार्यवाही ना होने पर पॉलिथीन क्रेता और विक्रेता नहीं मान रहे आदेश

शासन प्रशासन द्वारा पॉलीथिन क्रेता एवं विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए लेकिन उन पर अमल करता हुआ कोई दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके कारण क्रेता एवं विक्रेता द्वारा खुलेआम पॉलीथिन का प्रयोग किया जा रहा है।उन्हें जुर्माना आदि किसी का भी भय नहीं है ।जिससे वह खुलेआम पॉलिथीन में सामान बेंच व खरीद रहे हैं। अधिकारियों द्वारा कई दुकानों पर छापेमारी कर कार्यवाही की गई इसके बाद भी पॉलिथीन पर रोक नहीं लग सकी जब तक क्रेता तथा विक्रेता पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …