Breaking News

सत्ताधारियों को सपा की तरह सड़क पर उतर कर सेवा करनी होगी : अखिलेश

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कम्प्यूटर के सामने दिखावे की समीक्षा करने से हालात सुधरने वाले नहीं है। मुख्यमंत्री की टीम इलेवन एवं सत्ताधारियों को सड़क पर उतरकर समाजवादी पार्टी की तरह सीधी सेवा करनी होगी। अखिलेश यादव ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि कोरोना संकट में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण और जनता की सहायता करने पर भाजपा सरकार मुकदमें दर्ज कराकर कौन सा जनहित का काम कर रही है? यह वास्तव में निंदनीय और अमानवीय कृत्य है।समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी एम्बूलेंस सेवा 108 और 102 शुरू की गई थी। आज स्वास्थ्य आपातकाल के कठिन समय में ये सेवाएं वरदान साबित हो रही हैं। सरकार ने अगर इनके विस्तार की योजना को आगे बढ़ाया होता तो गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों को ठेले और रिक्शे पर मरीजों को अस्पताल लेकर नहीं जाना पड़ता। सच तो यह है कि दूरदर्शी व्यवस्थाओं का महत्व आपदा के समय ही समझ में आता है। नाम या नम्बर बदलने पर भी इनसे जिनकी सहायता होती है या जिनका जीवन बचता है, वे सदैव इनके पीछे के मूल प्रेरक को ही याद करते हैं। समाजवादी सरकार की ऐसी जनकल्याण की व्यवस्थाओं की सफलता देखकर अपने कार्यों के प्रति बेहद संतोष और खुशी भी होती है।

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …