Breaking News

सोनभद्र में जमीन पर कब्जा कराने वालों से होगी वसूली : योगी

21 अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाए जाने पर अब विभिन्न धाराओं के अधीन कार्रवाई की जाएगी।

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोनभद्र के उम्भा व सपाही गांव में धोखाधड़ी कर भूमि कब्जा करने के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय कर दी है। इनसे ब्याज समेत 1 करोड़ 9 लाख 90 हजार 26 रुपये की वसूली होगी। 21 अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाए जाने पर अब विभिन्न धाराओं के अधीन कार्रवाई की जाएगी।

दायित्व निर्वहन में उदासीन रहे 21 अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। असल में पिछले साल जुलाई में सोनभद्र में जमीन विवाद में नरसंहार हुआ था । तब सरकार ने बड़ी करवाई करते हुई डीएम व एसपी को हटा दिया था। दर्जन भर से ज्यादा अन्य ऑफिसर्स पर कार्रवाई हुई थी। इस नरसंहार में 10 आदिवासी मारे गये थे।

उभ्भा मामले में प्रमुख सचिव राजस्व रेणुका कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने तत्कालीन उपजिलाधिकारी घोरावल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। क्षेत्राधिकारी घोरावल के खिलाफ भी सरकार ने कठोर कदम उठाए और पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए उन पर गुंडा एक्ट व आपराधिक वाद दर्ज करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।

सरकार ने तत्कालीन एएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। आदर्श कृषि सहकारी समिति उभ्भा के प्राथमिक 12 सदस्यों में से जीवित सदस्यों के खिलाफ ग्राम सभा की भूमि हड़पने के लिए आईपीसी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था। सरकार ने तत्कालीन एसडीएम, प्रभारी निरीक्षक घोरावल और तत्कालीन क्षेत्राधिकारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …