एडीएम दिवस में 11 शिकायत, निस्तारण शून्य
चकरनगर/इटावा। अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में चकरनगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपंन किया गया। जिसमें क्षेत्र से कुल 11 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार एसबीएस चौहान ने समाचार लिखे जाने से छुब्ध जान से मारने की धमकी देने वाले ग्रामीण के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। ललूपुरा से जितेंद्र आदि ने विद्यालय की वाउन्डी बाल बनवाने बावत, बहादुरपुर घार से वीरेन्द्र ने अवैध कब्जा हटाने बावत, दाउदपुर से फूल सिंह आदि ने गली को उखड़वाने बावत, अंदावा से प्रकाश चंद्र ने अवैध कब्जा रोकने बावत, कतरौली से रामेश्वर सिंह से तय शुदा भूमि से कब्जा रोके जाने बावत, मेंहदीपुर के विशुन सिंह ने भूमि पर अवैध कब्जा रोके जाने बावत सहित कुल 11 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।