कानपुर : पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास रविवार तड़के सुबह इन्दौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है और करीब 150 से अधिक लोग घायल हो गये।
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को 50 हजार रूपये तथा मामूली रूप से जख्मी यात्रियों को 25000 रूपये देने की भी घोषणा सीएम अखिलेश ने की है।