Breaking News

लायन्स क्लब के सौंजन्य से इंडस इंटरनेशनल एकाडमी हरिकन्स गढ़ी व हरियाली फार्म गौरा में किया गया वृक्षारोपण

सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज/लखनऊ) :: इंडस इंटरनेशनल एकाडमी हरिकन्स गढ़ी स्कूल में दिन रविवार को लायंस क्लब लखनऊ के सहयोग से  वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में दो सौ पौधे स्कूल परिसर में रोपित किये गए , रोपी गयी प्रजाति में  आम, इमली, अमरूद , पाकड़ ,  लीची, जामुन , आंवला , कदम्ब , अंजीर चकोतरा , आदि पेड़ो का वृक्षारोपण किया गया , कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र व छात्राओं ने स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती निहारिका चतुर्वेदी व स्कूल के चेयरमैन अरुण श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, शामिल रहे और लायंस क्लब के प्रोजेक्ट चैयरमैन अशोक अग्रवाल , व सचिव नवीन अग्रवाल , व कार्यक्रम में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । वही इसी क्रम में ग्राम गौरा के हरियाली फार्म में वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार मोहन लाल गंज मायाराम वर्मा व महासचिव( अधिवक्ता सभा ) अधिवक्ता विनय कुमार शुक्ला  के कुशल नेतृत्व में किया गया और वहां पर उपस्थित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों से पेड़ लगाने व हरियाली बढाने की अपील लायंस क्लब लखनऊ के प्रोजेक्ट  चैयरमैन अशोक अग्रवाल उपस्थित थे ।

वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रशंशा व सराहना कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित लोगो ने की , और सभी सम्मानित जनों ने अपने अपने गांवो में भी वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ताकि पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति पर काबू पाया जा सके । और एक बार सभी के प्रयास से गांवो से लेकर कस्बो तक हरियाली लाने की मुहिम छेड़ी जाए और पर्यावरण के विकास की ओर गांवो से लेकर शहरों तक अग्रसित कर ऐसे ही जन जन तक पहुचा , पर्यावरण को दूषित होने से रोका जा सके और लोगो को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके ।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …