एक वर्ष से टूटा पड़ा समेसी बड़ी नहर पर बने पुल का हिस्सा राहगीरों को आने-जाने में परेशानी
प्रमोद राही (नगराम/लखनऊ) :: क्षेत्र के नगराम निगोहां मार्ग पर इंदिरा नहर के पुल की दीवार क्षतिग्रस्त एक वर्ष से पड़ी है ,जिससे कई मावेसी क्षतिग्रस्त पुल से नहर में गिर गए ,पानी अधिक बहाव के कारण उनकी डूबकर मृत्यु हो गई, नगराम से निगोहा मार्ग पर टैक्सी चार पहिया गाड़ी वर राहगीरों का 24 घंटे आना जाना लगा रहता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है वहीं इसी नहर मे 2 महीना पूर्व नहर हादसा में 29 सवारिया नहर में जा गिरी थी जिसमें नहर में डूबकर 7 बच्चों की मृत्यु हो गई थी जो इस क्षेत का सबसे बड़ा हादसा था फिर भी यह सब देख कर भी संबंधित विभाग ,नहर के क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत पर ध्यान नहीं देता और
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है जिसके कारण नहर हादसा की अधिक संभावना बनी रहती है। पूर्व पटवा खेडा नहर हादसे में उच्च अधिकारी तक आए और क्षतिग्रस्त पुलों को देखा ,जिससे क्षेत्रवासियों को पूर्ण विश्वास हो गया था की नहर की पटरी और क्षतिग्रस्त पुल की मरम्तहो जाएगी जिससे नहर हादसे होने की संभावना कम होगी लेकिन क्षेत्रवासियों का विश्वास, विश्वास बनकर ही रह गया।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)