दरभंगा : कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी में सोमवार की देर शाम लक्ष्मण ठाकुर के आवासीय परिसर में आयोजित द्वादशा के भोज में गोली चली। गोली लगने से लक्ष्मण ठाकुर के दो रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
ग्रामीणों के अनुसार भोज में शामिल लोगों ने घटनास्थल से भाग रहे हमलावर विलास भंडारी के पुत्र बृज किशोर भंडारी को एक लोडेड सिक्सर, एक कारतूस व एक खोखे के साथ धर दबोचा।

घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम पुलिस बल के साथ ब्रह्मपुर गांव पहुंचे और हमलावर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जख्मी जाले थाना क्षेत्र के मस्सा गांव के जामुन ठाकुर और पकटोला गांव के सुदीप उर्फ सुशील ठाकुर को इलाज के लिए जाले रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जामुन के दोनों पैरों में गोली लगी है, जबकि सुदीप के दाएं पैर में गोली लगी है।

गिरफ्तार बृजकिशोर भंडारी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ उसके गांव का ही रूपेश कुमार नामक एक और युवक भी था, जो घटनास्थल से भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।