Breaking News

उ०प्र० :: प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या , चार महीने बाद शव बरामद…

लखनऊ(राज प्रताप सिंह) – राजधानी के मड़ियाव थानाक्षेत्र मे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया । पूछताछ के दौरान महिला ने अपना गुनाह कबूल किया व आरोपी महिला की निशानदेही पर उसके घर मे बने शौच के टैंक से मृतक पति का शव बाहर निकाला गया । मड़ियाव पुलिस शव को कब्जे मे लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार , मड़ियाव थानाक्षेत्र के हरिओम नगर निवासी शिवा सक्सेना उर्फ शैलू (30) पुत्र राम सक्सेना की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया । 4 माह पूर्व पत्नी मधु अपने प्रेमी नीरज के साथ मिलकर अपने ही पति शिवा सक्सेना की हत्या कर घर मे बने शौच के टैंक मे डाल दिया था । हत्या के बाद मधु अपना घर छोड़ एक किराये के माकान मे रहने लगी थी । मधु की हरकत से शिवा के परिजनों को शक हुआ तो मड़ियाव पुलिस को शिवा की गुमसूदगी व मधु की हरकत के बारे मे बताया । मड़ियाव पुलिस ने मधु से सख्ती से पूछताछ की । पूछताछ मे आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुये पूरा घटनाक्रम बताया । महिला की निशानदेही पर मड़ियाव पुलिस शौच के टैंक से शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है । मड़ियाव इंस्पेक्टर नागेश मिश्रा ने बताया की आरोपी महिला व उसके प्रेमी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …