Breaking News

आज के समय मे निष्पक्ष पत्रकारिता करना जटिल कार्य:शिवपाल सिंह यादव

ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति कार्यालय पर अचानक चाय पीने पहुँचे शिवपाल

लखनऊ।काकोरी में दुर्गागंज स्थित ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के कार्यालय पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कबीना मंत्री प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कार्यालय पर चाय पीने के लिए पधारे।जहां उनका समिति के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव ने अपने पत्रकार साथियों के साथ भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रसपा मुखिया पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज के समय में पत्रकारिता करना बहुत जटिल हो गया है।बैनर चाहे छोटा हो या फिर बड़ा एक ही मायने रखता है।कि हम समाज के लिए क्या कर रहे है।समाचार पत्र को समाज से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से उठाना चाहिए।पत्रकार के लेखन की भाषा सरल होनी चाहिए।निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज व् देश को आगे ले जाया जा सकता है।अगर कोई निष्पक्ष व् तथ्यों के आधार पर पत्रकारिता करता है तो निश्चित ही भविष्य में उसे कोई दिक्कत नही आएगी।पत्रकार को अपनी नजरों से देख कर ही लेखनी करनी चाहिये।जिससे लोक कल्ल्याण की पत्रकारिता को साबित कर सकें।अगर इसमें कही किसी भावना से जुड़कर पत्रकारिता करते है तो आप निष्पक्ष लेखनी पेश नही कर सकते है।एक पत्रकार को हमेसा निर्भीक भाव से पत्रकारिता करनी होगी।ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश संगठन से जुड़े लोगों को बधाई देते शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारिता एक चुनोती है।इन चुनोतियों को देखते हुए संगठन की ओर से सभी पत्रकारों को एकजुट रहने की सलाह दी।उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।समाज को सरकार की हर कार्य शैली से अवगत कराने का काम मीडिया ही करती है।इसमें आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।समिति के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव ने पत्रकारों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये कहा की सभी पत्रकारों को राज्य व् केंद्र सरकार की ओर से मासिक भत्ता एवं मान्यता देना चाहिए साथ ही सरकार की तरफ से पत्रकारों को सुरक्षा दी जानी चाहिये।जिससे पत्रकार निडर होकर निष्पक्ष पत्रकारिता कर सकें।क्योंकि ग्रामीण पत्रकारों का संस्थान शोषण करते है।समाचार कवरेज का उचित भत्ता भी मीडिया संस्थान नही देते है।केंद्र और राज्य सरकार हमेशा पत्रकारों के साथ है।पत्रकारों के सम्मान के साथ कोई समझौता नही होगा।

पत्रकारों का सम्मान हमेशा हुआ और होता रहेगा।देश को आगे विकास की ओर ले जाने में मीडिया की अहम भूमिका होती है।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रसपा महासचिव कुँवर राम सिंह यादव,विनीत शुक्ला बीनू,जिलाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह यादव,प्रवक्ता अजय त्रिपाठी मुन्ना,प्रदेश सचिव चौधरी मुल्तान सिंह यादव,प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा,बाबू खाँ,हरिशंकर यादव,सलमान,अजय यादव,अजमेर यादव,विजय यादव,सामाजिक कार्यकर्ता लाला रमीज खान,अश्वनी यादव,रामानन्द सैनी,सहकारी संघ लिमिटेड बीज भण्डार काकोरी सभापति/ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश चेयरमैन/कार्यवाहक संरक्षक केशरी राव धारा सिंह यादव,समिति के वरिष्ठ महासचिव एसपी गौतम,जिला प्रभारी राजेश कुमार रावत,कार्यालय प्रभारी संदीप जयसवाल उर्फ नितेश जयसवाल,पत्रकार ज्ञान सिंह,पत्रकार श्वेतांक गौरव,पत्रकार,कुलदीप यादव,राम शंकर जयसवाल,प्रदीप जयसवाल,अमर सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।वही पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव काकोरी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अनवर वकार अल्वी के आग्रह पर उनके काजीगढ़ी स्थित आवास पर आम की दावत में पहुंचे।जहां पर वह आम के साथ ही अन्य व्यंजनों का सेवन किया।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos