प्रमोद राही (नगराम/लखनऊ) :: नगराम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उत्तरावा के रमपुरा गांव में बदनसीबी और गरीबी से झेल रहे एक परिवार जिसको चुनाव के समय प्रधान से लेकर बड़े-बड़े नेता अपने मंचों से विकास की गंगा बहाते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है,यह मामला उत्तरावा के ग्राम पंचायत रमपुरा गांव का है जहां आज तक ,द्वारिका पुत्र स्वर्गीय सीताराम को न ही तो प्रधानमंत्री योजना द्वारा शौचालय व आवास योजना, किसान पेंशन योजना आदि का लाभ पात्र
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
होने के बावजूद भि नहीं मिल सका और एक योजना के तहत राशन कार्ड था जो पूर्व 3 महीने से राशन कार्ड के द्वारा राशन मिल रहा था वह भी राजनीतिक तत्वो के प्रभाव से रोक दिया गया है , इनके दो बेटिया है ,जिनको टूटी मड़ैया मेअपना गुजर बसर करते हैं, ग्रामीणों की मानें तो द्वारिका पुत्र सीताराम की आर्थिक स्थिति बहुत ही जर्जर है, दो बेटियां हैं जिनके सिर से मां का साया भी उठ गया।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)